दिघलबैंक- लॉकडाउन का प्रखंड क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की सख्ती का असर दिख रहा है। लोग घरों से कम निकल रहे हैं जिन्हें आवश्यक कार्य है वही सड़क पर निकल रहें हैं और उन सबसे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की गुजारिश प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है। वही रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह एवं दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज़ एहकाम ने दिघलबैंक सब्जी बाजार का जायजा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को सब्जी बाजार को खुले मैदान में लगाने और तय कीमत पर सब्जी बेचने पर निर्देश दिया एवं दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए खुद को भी भीड़ से दूर रखने की बात थानाध्यक्ष ने कही। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि बिलावजह घरों से बाहर न निकलें अति आवश्यक पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकलें एवं घरों में रहते हुए प्रशासन का सहयोग करें। बताते चलें कि लॉकडाउन के आदेश के बाद से ही प्रशासन बिल्कुल मुस्तैद है एवं अलग-अलग गाँव हाट बाजारों में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा माइकिंग आदि के जरिये लोगों को लॉकडाउन की पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही हैं।
3 Comments
बहुत अच्छा
ReplyDeleteलॉक डाउन
धन्यवाद
Deleteजरूरी था
ReplyDelete