बहादुरगंज:- नोवेल कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में संपूर्ण लाकडाऊन है वहीं सरकार व प्रशासन खाद्य पदार्थों की जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर सख्त है। इसी क्रम में रविवार को किशनगंज एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, बहादुरगंज बीडीओ जुल्फिकार आदिल, सीओ कौशर ईमाम, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कई राशन कारोबारीयों (किराना व्यपारियो) के गोदामों का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों ने कारोबारियों को मुल्य से अधिक रुपये, जमाखोरी व कालाबाजारी नहीं करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुकानदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी वस्तु का जो मूल्य है वही मूल्य आमजनों से ले अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही समान खरीदने वालों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करें एवं शोसल डिस्टेंस पर रहकर सामान खरीदने को कहे।
0 Comments