Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Breaking News: सड़कों पर बिना वजह गाड़ियों से मटरगस्ती और फर्राटे भरने वाले गाड़ी चालक हो जायें होशियार या फिर जुर्माना भरने को रहें तैयार । Kishanganj Times


सड़कों पर बिना वजह  गाड़ियों से मटरगस्ती और फर्राटे भरने वाले गाड़ी चालक हो जायें होशियार या फिर जुर्माना भरने को रहें तैयार।

किशनगंज (बिहार )- लॉकडाऊन 04 में इधर उधर सड़कों पर गाड़ियों से फर्राटे भरने बाले हो जाऐं होशियार ।अब ऐसे वाहन चालकों को बिना पास या अनुमति के सड़कों पर पाये जाने पर कटेगा चालान ,भरना पड़ेगा भारी जुर्माना ।किशनगंज एस पी कुमार आशिष ने जारी किया सभी थाना ,ओ पी एवं टी ओ पी प्रभारियों को कड़ा निर्देश ।
                जैसा कि भारत सरकार (गृह मंत्रालय ) द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे रहे हालातों में गाड़ियों के चलने पर रोक लगाई है ।जहाँ आवश्यक सेवा जैसे विभागीय ,मालवाहक ,चिकित्सा सेवा और नियमों में दिये गये छूट के अलावे किसी भी तरह की गाडियों के चलने पर रोक है ।किन्तु अधोहस्ताक्षरी को बहादुरगंज एवं नेपाल सीमा तक जाने बाली सड़कों पर बिना स्वीकृति के गाड़ियों को सड़कों पर चलते देखा गया है ।जिस पर घोर आपत्ति जाहिर करते किशनगंज के एसपी ने जिला के सभी थानाओं को ऐसे अनाधिकृत गाड़ियों के बिना वजह चलने पर पावंदियां लगाकर ,चालान काटने का आदेश दिया है।


एसपी कुमार आशिष ने पिछले दिन बहादुरगंज दिघलबैंक कोरंटाईन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों को ईद की बधाईयों सहित लोगोंं से सावधान रहने की भी अपील की थी ।जबकि जिले के डी एम डा.आदित्य प्रकाश और एस पी कुमार आशिष की साझा अपीलें जिलावासियों के लिए प्रकाशित किये जा रहे हैं ।ऐसे में हमें सावधान ,सुरक्षित और घरों में रहकर कोरोना से बचना होगा।

Post a Comment

0 Comments