Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 216 बोरी चायनीज मटर सहित ट्रैक्टर को किया जब्त-Kishanganj Times


जब्त चायनीज मटर के साथ एसएसबी के जवान।
जब्त चायनीज मटर के साथ एसएसबी के जवान।

किशनगंज (बिहार)- जिले के दिघलबैंक इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन एफ कंपनी बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या  134/1 के समीप भारतीय क्षेत्र में एक ट्रैक्टर पर तस्करी कर लाये जा रहे 216 बोरी चायनीज मटर के साथ ट्रक्टर तथा एक मोटरसाइकिल को जब्त कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

 जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे दिघलबैंक एफ कंपनी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान मंगलवार की रात्रि करीब 2 बजे क्षेत्राधीन पिलर संख्या 134/1 सूर्य नारायण टोला के समीप तस्करी के ट्रक्टर पर लदी 216 बोरी चायनीज मटर जब्त किया है। हालांकि इस दौरान जवानों को देखकर तस्कर और चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने 216 बोरा प्रति बोरा 25 किलोग्राम कुल 54 क्विंटल चायनीज मटर के साथ साथ एक ट्रैक्टर,एक ट्राली तथा एक मोटरसाइकिल को जब्त करने में कामयाब रहा।

वहीं चायनीज मटर सहित जब्त सामानों की कीमत बाजार में  लांखो में आंकी जा रही हैं। जब्त किए गए चायनीज मटर सहित अन्य सामानों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments