किशनगंज (बिहार)- उत्तर बिहार के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रही हैं, जिन्हें देखकर ही बाढ़ पीड़ितों के दर्द को समझा जा सकता है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड के असराहा में मंगलवार को एक वाकया देखने को मिला।जहां एक गर्भवती महिला को जब दर्द शुरू हुआ तो उसके परिजनों ने जुगाड़ की नाव बनाई और किसी तरह गांव से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की इलाज किया गया।
मामला दरभंगा जिले के असराहा गांव का है,जहां गाँव बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण गांव के अंदर आने या बाहर जाने में लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान आठ माह की गर्भवती महिला रुखसाना को अचानक तेज़ दर्द शुरू हो गया। बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण सड़क डूब चुकी थीं, कमर भर से ज्यादा पानी होने के कारण घर से निकलना मुश्किल था। ऐसे में घरवालों ने जुगाड़ से ट्यूब का नाव बनाया उसके ऊपर लकड़ी डालकर गर्भवती महिला और उसकी मां को बिठाया फिर कई लोग मिलकर किसी तरह इस जुगाड़ की नाव को ठेलते हुए घर से निकाल कर लाया जिसके बाद ऑटो पर डाल महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी पहुंचाया गया, जहां महिला का इलाज़ किया गया।
0 Comments