हाट बाजारों के जायजा लेते दिघलबैंक प्रशासन। |
अकील आलम |
जिले के बहादुरगंज में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बहादुरगंज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क, चौक- चौराहे सहित वार्डों को सेनेजाइज किया गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस कर्मी एएसआई रामजी पासवान व नप कार्यालय कर्मी अकील आलम द्वारा बिना फेस मास्क सड़को पर बेवजह घूम रहे राहगीरों से 50 रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला साथ ही कई लोगों को फेस मास्क दिया।
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मस्तान चौक और मुख्य बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान एवं थाना अध्यक्ष मोहन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी अतीक उर रहमान के नेतृत्व में बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों का जमकर काटा चालान, 40 लोगों से बिना मास्क और तीन वाहनों को जब्त करके जुर्माना वसूला गया,इस दौरान कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया कि अगर घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाकर निकले एवं हेलमेट पहनकर बाहर निकले, लॉक डाउन का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें किशनगंज पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं।
0 Comments