Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त,बिना मास्क व अकारण बाहर निकलने पर कांटे चलान-Kishanganj Times

हाट बाजारों के जायजा लेते दिघलबैंक प्रशासन।

अकील आलम
किशनगंज (बिहार)- कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन-5 के शुरुआत में मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों को लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। किशनगंज के अलग-अलग हाट बाजारों में प्रशासन लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। वही बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रहे है। लॉकडाउन के दूसरे दिन दिघलबैंक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पूरन साह एवं दिघलबैंक पुलिस ने दिघलबैंक बाजार सहित अन्य    बाजारों के जायजा लिया। इस दौरान प्रशासन बाजारों में घूम कर व्यवसायियों से अपनी दुकानें बंद रखने की हिदायत देते हुए केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोलने को कहा एवं कोरोना जैसी माहमारी से बचने के लिए दूरी बनाकर तथा बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की। वही दिघलबैंक पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से अबतक दो मोटरसाइकिल से 2000हजार रुपये जुर्माना वसूला तो वही बिना मास्क के 61 लोगों के घूमने पर 3050 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान प्रशासन ने सभी को दो-दो मास्क देते हुए आगे बिना मास्क का घर से बाहर नही निकलने की सख्त हिदायत दी है।

जिले के बहादुरगंज में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बहादुरगंज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क, चौक- चौराहे सहित वार्डों को सेनेजाइज किया गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस कर्मी एएसआई रामजी पासवान व नप कार्यालय कर्मी अकील आलम द्वारा बिना फेस मास्क सड़को पर बेवजह घूम रहे राहगीरों से 50 रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला साथ ही कई लोगों को फेस मास्क दिया।

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मस्तान चौक और मुख्य बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान एवं थाना अध्यक्ष मोहन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी अतीक उर रहमान के नेतृत्व में बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों का जमकर काटा चालान, 40 लोगों से बिना मास्क और तीन वाहनों को जब्त करके जुर्माना वसूला गया,इस दौरान कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया कि अगर घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाकर निकले एवं हेलमेट पहनकर बाहर निकले, लॉक डाउन का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें किशनगंज पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं।

Post a Comment

0 Comments