फाइल फोटो |
किशनगंज (बिहार)- बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2021 के वार्षिक परीक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि चार सितंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 19 से 28 अगस्त तक निर्धारित थी। इसके साथ ही बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए सूचीकरण, अनुमति आवेदन से वंचित ऐसे विद्यार्थी, जिनका फार्म तो भरा गया, लेकिन अभी तक शुल्क जमा नहीं हुआ है ऐसे विद्यार्थी के शुल्क जमा करने के लिए भी बोर्ड ने चार सितंबर तक तिथि बढ़ा दी है। संबंधित स्कूल के प्राचार्य निर्धारित शुल्क पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल खुला रहेगा।
उच्च माध्यमिक के परीक्षा नियंत्रक की मानें तो जिन छात्रों के सूचीकरण या अनुमति आवेदन का शुल्क जमा नहीं होगा उनके आवेदन को रद्द करते हुए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। इसके लिए संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
0 Comments