Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: नाव के सहारे सैकड़ों लोग करते है आवजाही,सुहिया घाट पर पुल की मांग-Kishanganj Times

नाव पर सवार लोग।

विजय कुमार (टेढ़ागाछ)
किशनगंज (बिहार)- किशनगंज जिले के टेढागाछ  प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत सुहिया हाट स्थित घाट पर पुल नहीं रहने से नदी पार करने में इन दिनों लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां के आसपास के आधा दर्जन गांव की आबादी  लगभग 4000 (चार हजार)से अधिक है।फिरभी यहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।सुहिया गाँव व हाट टोला रेतुवा नदी के कटाव की चपेट में है,लेकिन यहाँ की सुधि किसी को नहीं है।स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को कटाव स्थल को दिखाते हुए जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।उन्होंने समय रहते तट बांध निर्माण के साथ साथ सुहिया घाट पर पुल निर्माण की मांग की है।
 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सुहिया हाट का नाम चर्चित है। यहां चुनाव के समय में सभी दल के लोग अपना मंच लगाकर जनसभा भी करते हैं। यहां तक कि पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन एवं सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने भी स्थानीय लोगों को सुहिया घाट में पुल बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन सुहिया घाट पर अब तक पुल नहीं बना और ना ही किसी कद्दावर नेता को यहां के आवाम की चिंता है। स्थानीय लोग आज भी आवागमन का बाट जोह रहे हैं। बरसात आते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

Post a Comment

0 Comments