किशनगंज (बिहार)- सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने बाधित आवागमन शुरु किया। वही मौके पर पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को झिलझिली पंचायत अंतर्गत सिकटीहार के अकबर अपने 8 वर्षीय पुत्र नजाम को आधार कार्ड बनवाने साईकिल से लेकर बहादुरगंज आ रहे थे। इसी बीच एलआरपी चौक मुख्य सड़क मार्केटिंग यार्ड के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से नजाम (मृतक) सड़क पर गिर पड़ा। जिसे उठाकर अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि देर से इलाज करने के क्रम में नजाम का मृत्यु हो गया। जिसको लेकर लोगों ने सड़क को कुछ देर तक जाम रखा।बाद में स्थानीय विधायक तौसीफ आलम,जाप नेता प्रोफेसर मुसब्बिर आलम,एहतसाम अंजुम,मासुम रजा आदि जनप्रतिनिधियों के समझाने पर जाम छूटा। मौके पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा दिया है। वही नजाम का अकास्मिक निधन से उनके पैतृक गांव सिकटीहार सहित अगल बगल के गाँव मे यह खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ पड़ी जबकि घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Comments