Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज पुलिस ने पर्व के मौके पर शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु कसी कमर,निर्देश जारी कर पुलिस अधीक्षक ने क्यूआर टीम का गठन किया-Kishanganj Times


शशिकांत झा (वरिष्ठ संवाददाता)
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज पुलिस के लिए एस पी कुमार आशिष ने जारी किये दिशा निर्देश ताकि मुहर्रम के मौके पर लागू लॉकडाऊंन के नियमों का उल्लंघन ना हो। अनलॉक 02 एवं 03 के कुछ विंदुओं को छोड़कर बाकि सभी नियम पूर्ववत लागू रहेंगे। निर्देश में स्पष्ट है कि मुहर्रम में ताजिया और जुलूस निकालने पर रोक लगी है। इसके कारण इस बार लाईसेंस जारी नहीं किये गये हैं।शांतिपूर्वक ताजिये रखकर उसका  पहलाम  भी किया जाऐगा। पर जानकारी मिल रही है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जुलुस भी निकाले जाने की भी कोशिशें की जा सकती है।पर्व के अवसर पर सामप्रदायिक विवादों को रोकने ,शांति पूर्वक विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कुल 14 विंदुओं पर फोकस किया गया है। जारी निर्देश की प्रतियां सभी थानाध्यक्ष /ओ पी अध्यक्ष किशनगंज जिला को भेजी जा चुकी है।
जिसके सफल संचालन एवं अनुपालन हेतु प्रतिलिपि सभी अंचल पुलिस निरीक्षक ,किशनगंज जिला तथा प्रचारी प्रवर ,पुलिस केन्द्र किशनगंज सहित पुलिस उपाधीक्षक (मु.) एवं एस डी पी ओ किशनगंज को भी प्रषित की जा चुकी है ।इन्हें निर्देशित किया गया है कि -मुहर्रम 2020 के अवसर पर उल्लेखित सभी विंदुओं पर दृढतापूर्वक अपने अपने क्षेत्रों में पालन कराते इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।कृपया निर्गत निर्देशों पर गौर करते हुए इसे बेहतर ढंग से लागू करना सुनिश्चित किया जाय ।ताकि सभी के सहयोग से इस पर्व को शांतिपूर्वक समपन्न कराया जा सके ।इस परिपेक्ष्य में एस पी किशनगंज ने आकस्मिक विधि -व्यवस्था  की समस्या से निपटने के लिए क्यू आर टी टीम नं.01 ,02 ,और 03 का गठन किया है ।टीम नं.01 ,02 में पुलिस कार्यालय /पु के /अनु.पुलिस कार्यालय /पेंथर मोबाईल रहेंगे ।टीम नं.01 के प्रभारी पु नि अमर प्रसाद सिंह ,किशनगंज अंचल (मो.नं. 6200611842) ,क्यू आर टी टीम 02 में पुलिस निरीक्षक बहादुरगंंज प्रभारी होंगे ।जिनका मो.नं.9931633168 है ।तथा टीम 03 के प्रभारी पु नि दुर्गेश राम (ठाकुरगंज ,9006355087) होंगे ।सभी टीमों में उपयुक्त वाहनों सहित पुलिस बल के जवान बिल्कुल तैयार रहेंगे ।किसी भी आकस्मिक विधि व्यवस्था की स्थिति में टीम प्रभारी से सम्पर्क किया जा सकेगा ।

Post a Comment

0 Comments