Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज:दिन दिहाड़े बहादुरगंंज में लाखों की लूटकांड की प्राथमिकी दर्जकर पुलिस ने चलाई छापेमारी अभियान-Kishanganj Times

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस।

किशनगंज (बिहार) एसके झा/ बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को दिन दहाड़े हथियार के बल पर मक्का व्यवसाई से 6.40 लाख लूट की प्राथमिकी की गई दर्ज ,थानाकांड सं. 260/20 में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए बहादुरगंज पुलिस ने अभियान छेड़ा है।

जैसा कि बीते दिन साढ़े सात बजे सुबह यह घटना तुलसिया लोहागड़ा सड़क के कलभर्ट नं.06 पर घटी ।जहाँ सुनसान कलभर्ट पर तीन अपराधी पूर्व से घात लगाकर बैठे थे। इधर ज्योंहिं मक्का व्यवसायी मो.रहीमुद्दीन एवं बाईक चलाता इनका लड़का तंजीम आलम कलभर्ट के निकट पहुंचा,अपराधियों ने घेर लिया।इस क्रम में काफी धक्कामुक्की अपराधियों ने की। जिससे दोनों बाप बेटा घायल भी हो गये ।जबकि अपराधियों में से एक ने देशी तमंचा तंजीम के सीने पर सटा दिया एवं झोला में रखे छःलाख चालीस हजार लेकर चलते बने। हलांकि घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी तब तक अपराधी लोहागड़ा के रास्ते बहादुरगंज की ओर निकल भागे।
इधर इस घटना की सूचना पर पहुंचे एस डी पी ओ ने कांड की जांच की ।जहाँ कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार ,बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम  भी मौजूद थे।एस डी पी ओ ने थानाध्यक्ष बहादुरगंज को आवश्यक निर्देश दिया ।जहाँ से पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों का रुख किया ।हलांकि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो पायी है ,किन्तु इनके सूत्र मिलने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments