किशनगंज: धनतोला के मुलाबाड़ी सहित कई गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात,मकले की फसलों को किया नष्ट,क्षति का आकलन में जुटे वन विभाग
दिघलबैंक के सीमावर्ती धनतोला पंचायत के अलग लग गाँव मे हाथियो के द्वारा लगातार उत्पात जारी है जहां मंगलवार को एक बार फिर हाथियो ने मक्के की फसलों को नष्ट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के जंगलों से भोजन की तलाश में भटक कर धनतोला पंचायत के मुलाबारी पागलीपारा- लोहाकिला बाध के मक्का खेतों में घुस आये हाथियों को मंगलवार दिन के समय स्थानीय किसानों द्वारा देखा गया है। जबकि बीती रात हाथियों ने इलाकें के कई किसानों के मक्का किसानों के खड़ी फसल को नष्ठ किया है। जिसको लेकर मक्का किसानों के बीच भय का माहौल है। किसान दिन के समय भी अपने ही खेतों में लगे मक्का फसलों को देखने जाने से डर रहें हैं। स्थानीय किसान सह वार्ड सदस्य रामानंद राय,मदन मोहन सिंह,वीरेंद्र पांडेय आदि लोगों ने बताया कि मंगलवार को बीच बाध में दो हाथियों को देखा गया है। जो दो दिनों पहले झुंड में आये हाथियों से भटक कर खेतों के बीच इधर उधर घूम रहा है। इधर धनतोला पंचायत में अस्थाई कैम्प किये हुए वनकर्मियों, वॉलिंटियर मौके पर पहुंचकर हाथियों को वापस नेपाल की तरफ भेज दिया है जबकि वन विभाग के टीम के द्वारा हाथियो के द्वारा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट वन विभाग को सौंपा जाएगा तद्पश्चात किसानों को मुवाबजा दिया जाएगा। पर लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में हाथियो से किसान सहित ग्रामीण परेशान है।
0 Comments