किशनगंज- बिहार के बाहर के सभी प्रवासी श्रमिक बंधुओं, छात्रों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन न०- 06456-223485 जारी किया गया है जिसपर लोग फोन करके आवश्यक मदद ले सकते हैं.हरेक घर से एक ही जिम्मेदार व्यक्ति राशन, सब्जी-फल और जरुरी समान लाने के लिए प्रत्येक घर से तयशुदा समय पर निकलें, भीड़ ज्यादा हो तो दूसरे समय में जाएं, दुकान के काउंटर भीड़ ना लगाएं, दुकान पर पर्याप्त दूरी वाले घेरे पर खड़े हो, सतर्कता बरतते हुए समान लें, पैसे लें या दें, किसी प्रकार का संपर्क होना घातक हो सकता है। अनावश्यक भीड़ कहीं भी ना लगायें. याद रहे की इस lockdown में भी घर -परिवार के लिए सभी जरूरी समान लगातार मिलते रहेंगे, सभी सामानों का पर्याप्त स्टॉक जिला प्रशासन के पास है. जरुरी समानों के परिवहन पर भी कोई रोक नही है, ना इनकी कोई किल्लत होनेवाली है। भयभीत ना होवें, आपके इस भय का फायदा कालाबाज़ारी करने वाले लोग उठा लेंगे। कालाबाज़ारियों पर विशेष चलंत दस्ता द्वारा छापा मार कर सुसंगत धाराओं में FIR कर जेल भेजा जा रहा है। बढ़ी कीमतों पर सामान ना खरीदें, बल्कि उनकी शिकायत जिला हेल्पलाइन नम्बर 06456-222400 पर बिल्कुल कर सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दें। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आपकी सेवा सुनिश्चित करने में लगा हुआ है।
बस कुछ सावधानियां जरूरी होंगी-
मसलन, बेटों-भतीजों पर निगाह रखें, अनावश्यक रूप से बाहर बिल्कुल ना निकलने दें, चाय-पान-चौक-चौराहों के चक्कर एकदम बंद करवाएं, प्रशासन को सख्ती के लिए मजबूर ना करें। एकसाथ खड़े ना रहें, भीड़ में घूमना, शामिल होना, बातचीत बिल्कुल ना करें। कोरोना के खतरनाक प्रभाव को समझें, जागरूक रहें। सड़क पर बिना वजह घुमनेवालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस की गाडी देखकर भाग लेने और फिर वापस सड़क पर खड़े रहने में समझदारी नहीं है, सभी बड़े-बुजुर्ग भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और घरों से बाहर ना ही खुद निकलें ना ही बिला-वजह किसी को निकलने दें.
वायरस के फैलते संक्रमण- जाल को रोकने का यही तरीका है उपाय है.
गर अच्छा समय बीत जाता हैं, तो यकीनन ये बुरा वक्त भी आसानी से बीत जाएगा.बस हौसला बनाएं रखें। सकारात्मक रहें, उपरवाले पर भरोसा बनायें रखें. आनंदित रहे, स्वयं सुरक्षित रहकर social distancing का पालन करते हुए आस-पड़ोस की मदद करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
एसपी किशनगंज
0 Comments