किशनगंज:- जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के फाला पंचायत अंतर्गत भेलागाछी गांव में सोशल डिसिटेंडिग का ख्याल रखते हुए जनवितरण दूकान मे की जा रही है राशन व किरोसिन तेल की खरीदारी। जनवितरण के दुकान में लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए एक दूसरे से
1 मीटर की दूरी पर खरीदारी की जा रही है। इस दौरान डीलर सनातन सिन्हा हर आने जाने वालों को कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
जनवितरण प्रणाली के दुकान में आये लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की गई। तथा लोगों को मास्क आदि पहनकर रहते हुए नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने की बात बताई गई।
बता दें कि सरकार के
लॉक डाउन के घोषणा के बाद से ही लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। वही कोरोना वायरस को लेकर जिले में काफी सतर्कता बरती जा रही हैं।
0 Comments