Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

बहादुरगंज नगर पंचायत की बदलती तस्वीरें

बहादुरगंज नगर पंचायतों में कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे नौजवान वार्ड पार्षद व अन्य।

किशनगंज-  नगर परिषद के नौजवान वार्ड पार्षद बहादुरगंज को कोरोना संक्रमण से बचाने की कवायद में दिन रात एक करने में लगे हैं ।जो कहीं साबुन से बार बार हाथ धोने की नशीहतें देते साबुन बांट रहे हैं ।तो कोई अपने वार्ड को सेनेट्लाईज करने के लिए छिड़काव में लगे हैं ।
  नगर पंचायत का वार्ड नं. 08 , जिस वार्ड की नुमाईन्दगी कर रहे नौजवान और जुझारू पार्षद प्रिंस आज़म ने खुद से सेनेटीलाईजर का छिड़काव किया ।नगर परिषद से मिले कारिन्दों को पीछे छोड़ आज वे घर घर छिड़काव करने में जुटे थे ।जहाँ वार्ड के दूसरे जांवाज इनके साथ लगे थे ।छिड़काव के साथ डेटाल साबुन का वितरण और लोगों को साफ सफाई की नशीहतों से अब बहादुरगंज की तश्वीरें बदलनी शुरु हो चुकी है ।सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्डों की साफ सफाई और खतरनाक केरोना से से बचने की सावधानियों को बतलाते हुए एक अभियान चला चुके हैं ।जहाँ वायरस भरी दुनियां में  दूरियां बनाये रखना जरुरी है की नशीहतें तो,दिलों को जोड़े रखने के लिए अवाम की खिदमत को नं.वन पर रखा जा रहा है ।आने बाले दिनों में लोगों की दिक्कतों को दूर करना पहली प्राथमिकता ,बहादुरगंज नगर की तश्वीरें बदलने की बड़ी निशानी पेश की जाती नजर आने लगी है ।वहीं तमन्ना बेगम की तमन्नाओं को पूरी करने में मेंहदी हसन ,रिंकू अंसारी ,जफर ईमाम ,मो.अफरोज और दिगर नौजवानों की मेहनतें काबिल ए तारीफ मानी जा रही है ।

एक रिपोर्ट
वरिष्ठ पत्रकार एसके• झा ,बहादुरगंज की कलम से

Post a Comment

2 Comments