कोविड 19 को लेकर डीएम,एसपी व एसडीएम अधिकारियों को निर्देश देते हुए। |
किशनगंज टाइम्स के लिए भारत-नेपाल सीमा से डोली की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज डी एम और एस पी का ठाकुरगंज प्रखंड में सघन दौरा ,जहाँ कोरंटाईन केन्द्रों का निरीक्षण और लाकडाऊंन को लेकर 19 वीं एवं 41 वीं बटालियन एस एस बी के समादेष्टा से गहन विचार विमर्श किया ।जबकि गलगलिया थाना एस एच ओ के कार्यों की सराहना भी की ।
आज किशनगंज डी एम आदित्य प्रकाश और एस पी कुमार आशिष ने संयुक्तरुप से ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न भागों का दौराकर कोरंटाईन सेंटरों का जायजा लेकर वहां एडमिट लोगों का हालचाल जाना ।इस क्रम में डी एम और एस पी ने भातगांव बी ओ पी में 41 वीं बटालियन एस एस बी के कमांडेंट मि.जोशी से भारत नेपाल सीमा की गतिविधियों पर भी विचार किया ।जहाँ के हालातों पर डी एम ने संतोष व्यक्त किया।
भारत नेपाल के पारगमन चेक पोस्ट पर डी एम ने आवागमन पंजी का निरीक्षण कर आने जाने बालों की प्रविष्टियों को देखा ।इस दौरे पर आये डी एम और एस पी ने ठाकुरगंज पी एच सी के हालातों पर नजर डालते हुए चिकित्सकों और मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातें की ।चलते समय वहाँ मौजूद गलगलिया एस एच ओ तरुण कुमार तरुणेश द्वारा मद्धनिषेध नियमों के कड़ाई से पालन करने एवं हाल में इनके द्वारा विदेशी शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने और दवंग शराब तस्कर को जेल भेजे जाने के कार्यों की सराहना की ।इधर किशनगंज के एस डी एम शहनवाज अहमद नियाजी भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहां के चाय बगानों का सूक्षमता पूर्वक निरीक्षण कर वहां के कर्मियों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया ।इसके बाद पत्रकारों से बातें करते डी एम ने सीमाओं के आसपास की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक किया ।
0 Comments