मास्टर मुजाहिद आलम विधायक कोचाधामन |
किसानों को तैयार फसल मन्डी तक ले जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत - मास्टर मुजाहिद
किशनगंज- सोमवार को विधायक मुजाहिद आलम ने जिलाधिकारी किशनगंज से मांग किया है कि तरबूज, मकई(मक्का) एवं गेहूँ की तैयार फसलों को उचित मुल्य पर बेचने के लिए मण्डी तक एवं राज्य व देश के अलग अलग जगहों तक लेजाने के लिए प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी को अधिकृत करने के साथ गाड़ियों के परमिशन का उचित प्रबंध किया जाए। इससे न केवल नदी किनारे बलुवाही जमीन पर तैयार तरबूज की फसल सरने से बच जाएगा एवं किसान अपने तरबूज को बिहार के दुसरे जिलों के साथ देश के अन्य राज्यों में भेजकर बेच सकेंगे बल्कि गेहूँ एवं मकई(मक्का) किसानों की फसलों को मण्डी में लेजाकर बेचने से सही कीमत भी मिल सकेगा। फोन पर जानकारी देते हुए डीएम श्री आदित्य प्रकाश ने विधायक मुजाहिद आलम को आश्वस्त किया कि किसानों के द्वारा तैयार फसलों को बेचने के लिए अन्यत्र कहीं ले जाने में प्रशासन का कोई भी रोक नहीं है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत सुचित कर आवश्यक सहयोग लिया जा सकता है।
विधायक द्वारा लिखा गया पत्र। |
0 Comments