Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

लॉक डाउन पीरियड में जुगाड़ गाड़ियां बनी लोगों की सहारा।

जुगाड़ गाड़ी में गैस की होम डिलीवरी 

लॉक डाउन पीरियड में जुगाड़ गाड़ियां बनी लोगों की सहारा।

किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।

किशनगंज (बिहार )- थमती जिंदगियां और टूटती सांसों की डोर को बांधे रखने में आज मददगार साबित हो रही है जुगाड़ गाड़ियां। कल तक हिकारत की नजरों से देखे जारहे जुगाड़ ,आज लोगों को चूल्हे जलाने और पेट की आग बुझाने में लाकडाऊंन का सही सहायक बनकर लोगों के सामने आरहा है।

                  आज लाकडाऊंन की मुश्किल घड़ियों में जब सड़कों पर इक्के दूक्के दो पहिया वाहनों के अलावे कोई सवारी गाड़ियां नजर नहीं आती है ।ऐसे समय में बाजारों से गांव तक खाने के सामानों और सामानों को पकाने में गैस की घर घर सप्लाई में जुगाड़ लोगों का सहयोगी साबित हो रहा है ।दो जून की रोटियों के इन्तजाम में लगे इसके चालक आज इन बिकट परिस्थितियों में लोगों के लिए वरदान है ।गैस गोदामों से गैस लेकर घर घर तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारियां आज जुगाड़ गाड़ी हीं पूरी कर रही है ।जिससे घरों में चूल्हे जलकर पेट की भूख मिटाई जा रही है ।जबकि इसके अलावे मरनासन्न रोगियों को अस्पताल तक ,बेबस लाचार बूढ़े बूढ़ियों को बैंकों तक पहुचाने में यह गाड़ी आज सबको सहारा दे रही है ।डरते डराते जब ये सड़कों पर आती है तो इसके चालक एकबारगी कानून को देखकर सिहर उठते हैं ।पर नाजुक दौर से गुजर रही जिंदगियों के बीच इसकी सेवा पर कोई सवाल पैदा नहीं करता ।लाकडाऊंन की कानूनी पावंदियों के बीच आज अमीर गरीब सबों को जुगाड़ गाड़ियां अपनी वेहतर सुविधाओं को लोगों तक पहुंचा रही है।
राशन की सामान धोते जुगाड़ गाड़ी।

Post a Comment

0 Comments