राहत सामग्री तैयार करते परिवार के लोग। |
किशनगंज टाइम्स के लिए शशिकांत झा की रिपोर्ट।
किशनगंज (बिहार )- कोरोना संक्रमण के बीच जूझ रहे लाचार बेबसों को राहत मुहैया कराने के लिए, एक हीं परिवार के कई सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियां सम्हाल ली है ।और अधिक से अधिक ल़ोगों तक सहायता सामिग्रियों को पहुंचा रहे हैं।
ऐसा हीं एक उदाहरण की सूचना बिहार के जिला पच्छिमी चम्पारण के एक गांव से मिली है ।जहाँ एक हीं परिवार के कई सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर रहकर इस कार्य की शुरुआत कर दी है ।पच्छिमी चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल अन्तर्गत शेरहवां गांव में स्व.हरिवंश दूवे तीन पुत्रों और एक भाई ने इस पुनीत कार्य को आरंभ किया है ।बताते चलें कि तीन भाईयों में सबसे बड़े अखिलेश्वर दूवे ,जो पूर्व में किशनगंज जिलान्तर्गत बहादुरगंज प्रखंंड में काफी दिनों तक सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत होकर अब मोतीहारी में सहायक निवंधक कापरेटिव सोसाइटीज के पद पर कार्यरत हैं ।अखिलेश्वर दूवे जहाँ अपनी माता और चाचा के साथ मिलकर अपने पंचायत में असहाय एवं निर्धनों के बीच भोजन के सामानों का वितरण कर रहे हैं ।तो एक मझले भाई वाराणसी में अपने कर्मस्थली पर ,तो छोटा भाई रेणूकूट सोनभद्र में इस कार्य को अंजाम देने में लगे हैं ।तो मंझले चाचा ने
मोतीहारी में मोर्चा सम्हाल लिया है।
राहत पैकेट बांटने को तैयार। |
कुल मिलाकर एक हीं परिवार के सदस्यों ने अपने पंचायत से लेकर विभिन्न जगहों पर काम करते हुए इस पुनीत कार्य को करने में लगे हैं ।अखिलेश्वर दूवे ने दूरभाष से बोलते हुए कहा है कि -मेरे चाचाओं ने अपने स्व.भाई एवं भाईयों ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के रुप में उक्त सहायता कर्म कर रहे हैं ।वास्तव में स्व.पिता से मिली प्रेरणाओं को स्मरण कर उनके द्वारा किये जा चुके समाजिक कार्यों का निर्वहन हमारा पूरा परिवार कर रहा है ।जिसमें माताजी का आशीर्वाद हम सबों को प्राप्त है ।एवं इस पुनीत कार्य को हम करते रहेंगे।
0 Comments