बिहार पास और बंगाल फेल,केंद्रिय टीम बंगाल सरकार से असंतुष्ट।
भारत नेपाल सीमा से डाली शर्मा की रिपोर्ट ।
किशनगंज (बिहार )- कोविड 19 पर लागू लाकडाऊंन में बिहार पास तो बंगाल हुआ फेल ।लाकडाऊंन में स्थितियों का जायजा लेने पहुंची केंद्रिय टीम ने बंगाल सरकार के असहयोगात्मक रवैयों पर चिंता जताते हुए खेद व्यक्त किया है ।
बीते दिन टीम के प्रमुख विनीत जोशी ने गलगलिया से लेकर उत्तर दिनाजपुर (प.बंगाल )के पानीटंकी तक तैनात एस एस बी के अधिकारियों से विचार विमर्श किया और लाकडाऊंन पर संतोष जताया है ।जबकि उक्त केंद्रिय टीम ने इसके अतिरिक्त दार्जिलिंग ,अलीपूरद्वार, कालिंगपोंग आदि जगहों का भी दौरा किया ।जहाँ पर बंगाल राज्य सरकार का सहयोगात्मक रवैया शून्य हीं रहा है ।जिसे लेकर टीम प्रमुख श्री जोशी केंद्र सरकार को रिपोर्ट करेंगे ।खासकर नेपाली सीमाओं से सटे क्षेत्रों में लाकडाऊंन को लेकर यहाँ के रास्तों पर आवाजाही की स्थितियां टीम की नजरों में संतोषप्रद नहीं थी ।जिस पर टीम ने बंगाल सरकार पर कई सबाल उठाये हैं ।
भारत नेपाल सीमा से डाली शर्मा की रिपोर्ट ।
बिहार-बंगाल के जिलों का जायजा लेते केंद्रीय दल। |
किशनगंज (बिहार )- कोविड 19 पर लागू लाकडाऊंन में बिहार पास तो बंगाल हुआ फेल ।लाकडाऊंन में स्थितियों का जायजा लेने पहुंची केंद्रिय टीम ने बंगाल सरकार के असहयोगात्मक रवैयों पर चिंता जताते हुए खेद व्यक्त किया है ।
बीते दिन टीम के प्रमुख विनीत जोशी ने गलगलिया से लेकर उत्तर दिनाजपुर (प.बंगाल )के पानीटंकी तक तैनात एस एस बी के अधिकारियों से विचार विमर्श किया और लाकडाऊंन पर संतोष जताया है ।जबकि उक्त केंद्रिय टीम ने इसके अतिरिक्त दार्जिलिंग ,अलीपूरद्वार, कालिंगपोंग आदि जगहों का भी दौरा किया ।जहाँ पर बंगाल राज्य सरकार का सहयोगात्मक रवैया शून्य हीं रहा है ।जिसे लेकर टीम प्रमुख श्री जोशी केंद्र सरकार को रिपोर्ट करेंगे ।खासकर नेपाली सीमाओं से सटे क्षेत्रों में लाकडाऊंन को लेकर यहाँ के रास्तों पर आवाजाही की स्थितियां टीम की नजरों में संतोषप्रद नहीं थी ।जिस पर टीम ने बंगाल सरकार पर कई सबाल उठाये हैं ।
0 Comments