Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

लॉकडाउन को लेकर एसपी किशनगंज की महत्वपूर्ण अपील।

लॉकडाउन को लेकर एसपी किशनगंज की महत्वपूर्ण अपील।

कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक।

किशनगंज (बिहार )- समस्या वाकई गंभीर है ...कुछ लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं ...और नादानी में हीं महामारी फैलेगी ...सावधान रहें और लाकडाऊंन पार्ट तीन का पालन करें ।क्योंकि सावधानियां हीं इससे बचने का सरल और सहज उपाय है। अभी अभी किशनगंज की आमजनों सेअपील करते जिले के एस पी कुमार आशिष ने अपने सम्वोधन में कही है ।
                   
               
   कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें एक जनान्दोलन करना होगा और इसके जरिये हमें प्रशासन की मदद करने की जरुरत है ।अपने सम्वोधन में एस पी ने जिन बातों का उल्लेख किया है ।उस पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है ।खासकर सरकार की मदद से प्रवासी मजदूरों को घर बुलाया जा रहा है ।जिन्हें 21 दिनों के लिए सारी सुविधाओं के साथ जिले में स्थापित विभिन्न कोरन्टाईन केन्द्रों पर रखने की व्यवस्था की जा चुकी है ।जिसको लेकर हमें जागरूक होना जरुरी है ।खासतौर पर इस महत्वपूर्ण अपील को इस संंक्रमणकाल में आत्मसात करना हम सबों का पुनीत कर्तव्य होगा।

किशनगंजत टाइम्स के लिए अकिल आलम की रिपोर्ट।

Post a Comment

1 Comments

  1. Humlog Bahadurganj Ke23 admi uttar Pradesh me hai fase huye hai hamari help kare ghar jane ki hamara mobile. 8580953961

    ReplyDelete