Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

एसपी किशनगंज ने लाकडाऊंन तोड़ने बालों के खिलाफ दिये कड़ी कार्यवाही के आदेश।

एसपी किशनगंज ने लाकडाऊंन तोड़ने बालों के खिलाफ दिये कड़ी कार्यवाही के आदेश।


एक्शन में एसपी कुमार आशीष


अकिल आलम
   किशनगंज (बिहार )-  तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लाकडाउन का पालन कराने और जिले में भी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए एसपी कुमार आशीष मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।जिसको लेकर जब लोग जरूरी सामान के लिए निकले तो व्यवस्था संभालने के लिए खुद से  एसपी कुमार आशीष सड़कों पर उतरें और सख्ती बरतते हुए लोगों को लाकडाउन का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी...! पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किशनगंज जिले के चौक चौराहों पर सड़कों के किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को दूरी बनाकर बैठने की हिदायत दी और मुंह ढककर रखने की हिदायत दी।सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा नहीं ढंकने, यातायात नियमों के उल्लंघन प्रकरणों में व्यापक कार्रवाई की गई है ।जहाँ दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित एक से अधिक व्यक्ति के अकारण घरों से बाहर घूमते पाये जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है ।एसपी कुमार आशीष ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा डबल लेयर कपड़े जैसे रूमाल, गमछा आदि से सर्वथा मुंह ढंककर रखें ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सके।जब जिले के एस पी सड़कों पर उतरकर लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने की मुहिम में जुटे हैं ,तो हमारा संकल्प भी पुलिस की मदद के लिए आवश्यक होगा।
   

Post a Comment

2 Comments

  1. पुलिस आम लोंगो के हिफाजत के लिए,हमारे लिए, घर परिवार छोड़कर अपनी कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं । हम सबों को भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। आईए हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से खुद बचें और पुलिस प्रशासन का मदद करें । घर पर रहें , सुरक्षित रहें, लाॅक डाॅन का पालन करें । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. पुलिस आम लोंगो के हिफाजत के लिए,हमारे लिए, घर परिवार छोड़कर अपनी कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं । हम सबों को भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। आईए हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से खुद बचें और पुलिस प्रशासन का मदद करें । घर पर रहें , सुरक्षित रहें, लाॅक डाऊन का पालन करें । धन्यवाद ।

    ReplyDelete