Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Breaking News:बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की रिजल्ट किया जारी,लिंक पर जाकर जाने अपना रिज़ल्ट,देखें टॉपर लिस्ट। kishanganj Times


बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की रिजल्ट किया जारी,लिंक पर जाकर जाने अपना रिज़ल्ट।

किशनगंज (बिहार)- BSEB ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट,शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने जारी किया रिजल्ट,BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर भी रहे मौजूद। बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी,80.59 प्रतिशत छात्र मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल,17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
हिमांशु राज बने मैट्रिक टॉपर। 80.59 % छात्र मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल,2 लाख 57 हजार 807 छात्र द्वितीय श्रेणी में  सफल,2 लाख 66 हजार 410 छात्रा द्वितीय श्रेणी में सफल,1 लाख 17 हजार 116 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल,1 लाख 58 हजार 286 छात्रा तृतीय श्रेणी  में सफल हुए है।  बता दें कि सूबे में 12 लाख 4 हजार 30 परीक्षार्थी हुए मैट्रिक में सफल हुए हैं। जिसमें 6 लाख 13 हजार 484 छात्र सफल हुए हैं जबकि 5 लाख 90 हजार 545 छात्राएं हुई सफलता हासिल की है।


बिहार टॉपर:

1. रोहतास के हिमांशु राज बने मैट्रिक के टॉपर:- 481
2. समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बने सेकेंड टॉपर:- 480
3. भोजपुर के शुभम बने थर्ड टॉपर:- 478
4. औरंगाबाद के राजवीर बने थर्ड टॉपर:- 478
5. अरवल की जूली बनी थर्ड टॉपर:- 478
6. सन्नू कुमार:- 477
7. मुन्ना कुमार:- 477
8. नवनीत कुमार:- 477
9. रंजीत कुमार गुप्ता:- 476
10. अंकित राज:- 475

किशनगंज के टॉप 5:
1. मो० फ़राज़ बदर रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज प्राप्तांक 459
2. शाकिब अंजुम रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज प्राप्तांक 456
3. रेहान फ़ज़ल +उच्च विद्यालय पौआखाली प्राप्तांक 451
4. नेहा शर्मा प्रोजेक्ट गर्ल्स H/S बहादुरगंज प्राप्तांक 450
5. फरोजान नजर सदफ एन ए उच्च विद्यालय गंगीहाट प्राप्तांक 447
6. हिमानी प्रजापति प्रोजेक्ट गर्ल्स H/S बहादुरगंज प्राप्तांक 447
7. जगत नारायण सिंह ठाकूरगंज उच्च विद्यालय प्राप्तांक 447
8. मो० कैफ एम एस रायपुर प्राप्तांक 447

यहां देखें रिजल्ट :
http://biharboardonine.bihar.gov.in
http//onlinebseb.in
वेबसाइट 1 – biharboard.online
वेबसाइट 2 – indiaresults.com
वेबसाइट 3 – examresults.net
वेबसाइट 4 – onlinebseb.in
वेबसाइट 5 – biharboardonline.bihar.gov.in

Post a Comment

1 Comments