Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Breaking News: जिले के डीएम और एसपी का कोरनटिन केन्द्रों पर धुआंधार दौरा,प्रवासियों को दी ईद की बधाइयां। kishanganj Times

जिले के डीएम और एसपी का कोरनटिन केन्द्रों पर धुवांधार दौरा,प्रवासियों को दी ईद की बधाइयां।


प्राजेक्ट हाई स्कूल बहादुरगंज में डीएम,एसपी व अन्य।

शशिकांत झा
 किशनगंज (बिहार )- जिले के डीएम और एसपी ने "ईद मुवारकबाद" का अनूठा और प्रशंसनीय संदेशा देते जिले के कई कोरेंटीन केन्द्रों का धुंआंधार दौरा किया ।जहाँ अपनी मानवता और अपनेपन का एहसास कराते जिले के इन दोनों पदाधिकारियों ने इन केंद्रों में प्रवासियों के दिलों से कोरोना और रोजगार के भय को हंटाकर प्रेम का पताखा गाड़ दिया ।

                   ईद का मुकद्दस त्योहार और कोरेंटीन में रह रहे प्रवासियों के उत्साह का अज़ीब व गरीब़ संगम ,देखते बन रहा था ।जब सै़कड़ों प्रवासियों के तालियों की गूंज से मानों "जिला प्रशासन किशनगंज जिंदाबाद "जैसी भावनाओं भरी गूंज निकल रही हो ।जहाँ आदित्य की रोशनी में कोरोना मुक्त किशनगंज का आशिष अपनी अनूठे रंग में दिखने लगा था ।आप सबों को ईद मुवारक हो कहते हीं माहोल म़े "सर आपको भी मुवारक है "की आवाजें गगन चूम रही थी ।पहले जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में सभी पदाधिकारियों से परामर्श करते डी एम डा.आदित्य प्रकाश एस पी कुमार आशिष के आने तक वहीं टिके रहे ।एस पी कुमार आशिष के आते हीं दोनों पदाधिकारी निकल पड़े और पहुंच गये प्रॉजेक्ट गर्लस हाई स्कूल ,जहाँ कोरेंटीन सेन्टर को करीने से सजाकर ,बिछे कालीन प्रवासियों को ईद का एहसास करा रही थी ।आप अनुशासन में रहें ,कोई दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर हमें बतायें ।जिला प्रशासन आपको जॉबकार्ड सहित रोजगार भी देगी ।आपके हुनरों के एवज में यहाँ से जाते हीं रोजगार आपके साथ चलेगा ।इन बातों को डी एम किशनगंज प्रवासियों से साझा कर रहे थे ।वहीं उर्दू और हिंदी के साझा तल्ल्फुजों से एस पी साहब लोगों के दिलों में हिलोरे मार रहे थे ।दोनों जिले के आला अधिकारी हैं यह किसी को महसूस नहीं होने दिया जा रहा था ।
अलग-अलग केंद्रों का जायजा लेते डीएम और एसपी।

प्रवासियों में सोशल डिस्टेंसिंग का सबक इन केन्द्रों में वखूबी देखा जा रहा था ।इस क्रम को जारी रखते हुए जिले के ये दोनों पदाधिकारी सम्यकरुप से एक दूसरे को अपूर्व सहयोग करते चल दिये उत्कृष्ट मध्यविद्यालय बहादुरगंज ।जहाँ से इन्होने दिघलबैंक प्रखंड के चरघरिया धनगढ़ा ,एस एच इन्टर कॉलेज तुलसिया और 1920 में बने तुलसिया का आदर्श ,मध्य विद्यालय में ईद की मुवारकबाद और अपनी मिठास भरे नशीहतों को बांटते डी एम और एस पी जिला मुख्यालय के लिए निकल पड़े ।

Post a Comment

1 Comments

  1. आज दूरी और सावधानी ही अच्छी पहल है -----

    ReplyDelete