Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

दुःखद: बिहार में आसमानी बिजली का कहर,सूबे के अलग-अलग जिलों में 83 लोगों की मौत,मुख्यमंत्री ने की मुवावजे की एलान-Kishanganj Times



अकील आलम
किशनगंज (बिहार)- बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। सूबे में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए। सूबे के 38 में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर आज देखने को मिली। सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि मधुबनी-नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई है। दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान वज्रपात चली गई है।

किस जिले में कितने लोगों की गई जान-
बताते चलें कि इस तबाही के बीच भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग में बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर आज (गुरुवार) को अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त की-
वज्रपात से मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये  अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरते। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गए सुझावों का अनुपालन करें एवं खराब मौसम में घरों में रहे सुरक्षित रहें।

Post a Comment

0 Comments