Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

परेशानी:लगातार हो रही बरसात में लोगों का सड़कों पर चलना हुआ मुहाल-वाहनों को धक्का मार चलने को मजबूर राहगीर-Kishanganj Times


Kishanganj (Bihar)- झमाझम और लगातार इस मौसम की बर्षा से लोग सड़कों पर चल पाने को लेकर भी बेहाल हैं ।जहाँ तहां कीचड़ से लबालब भरी सड़कें तो किनारों का पानी सड़कों लील लेने की फिराक में है ।

 लगातार हो रही पहली बारिश ने ही जिले के दिघलबैंक के क्षेत्रों में विकास की पोल खोलकर रख दिया है। प्रखंड के पांच पंचायत को जोड़ने वाली सड़क में पूल बनकर तैयार है पर सड़क के दोनों ओर पक्कीकरण नही होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार है। जहां आज एक सादी में बारातियों के साथ दूल्हा को ससुराल पैदल जाना पड़ा।

 शुक्रवार को समाजसेवी सह ठाकुरगंज से AIMIM के संभावित प्रत्याशी असद इकबाल ने इलाके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के पछिमी जोन के लोगों के लिए यह सड़क लाइफ लाइन है। जो मन्गुरा, सतकौआ,लोहागड़ा, सिंघीमारी एवं लक्ष्मीपुर पंचायत के दर्जनों गाँव को जोड़ती है। जहां पूल के दोनों तरफ पक्कीकरण के अभाव में लोगों को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है।

 उन्होंने बताया कि इस बरसात ने जनप्रतिनिधियों की पोल खोलकर रख दिया गया। आज ही दोगिरजा गाँव में मतीन अली के बेटी की शादी है। जहां दूल्हे को पूल के पूर्व में ही गाड़ियों को रोक कर लड़की वाले के घर बारातियों को पैदल जाना पड़ा। आजादी के 70 साल बाद भी लोग जूता हाथों में लेकर कई लोगों की मदद से लोगों को धक्का लगा कर गाड़ी एक तरफ से दूसरी तरफ लेजाना पड़ता है। जो जनप्रतिनिधियों के विकास को दर्शाता है।

Post a Comment

0 Comments