किशनगंज जिले के दिघलबैंक डकैतीकांड का पर्दाफाश,नौ अपराधियों को एस आई टी टीम ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल।
डकैती के लिए प्रयोग किये गये कट्टा ,कारतूसों सहित नगदी और अन्य सामान जप्त।
किशनगंज (बिहार )- एसपी.किशनगंज कुमार आशिष द्वारा गठित एस .आई .टी .टीम ने 24 घंटों के अन्दर कांड से पर्दा हंटाकर 09 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।जहाँ से एस आई टीम ने गिरफ्तार अपराधियों को एस.पी.के सामने किया पेश ,जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है ।
घटना 12/13 .06 .20 के मध्य रात्रि की बताई जाती है ।जहाँ लगभग एक दर्जन अपराधियों ने किसान लुकमान ,लुकमानटोला बलुवाडांगी थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज के यहाँ हरवे हथियारों से लैश होकर अपराध की घटना को अंजाम दिया ।जहाँ इन अपराधियों ने घर के लोगों से मारपीट कर कई लोगों को घायल किया ।एवं देशी तमंचा ,लाठी ,चाकू आदि के बल पर नगदी ,तथा जेबरातों की लूट की और चलते बने ।सूचना पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम सदलबल घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात में जुट गये ।जिले के एस पी को घटना की सूचना मिलते हीं ,वे एस डी पी ओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में छः सदस्यीय एस आई टी टीम का गठनकर कांड उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी ।जिस टीम में बहादुरगंज पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ,थानाध्यक्ष दिघलबैंक आरिज अहकाम ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह (बहादुरगंज ),पु अ नि एकबाल अहमद खान ,(पौआखाली ),पु अ नि बेदानंद सिंह (बिशनपूर )एवं सिपाही तकनीकी सेल प्रमोद कुमार सिंह को शामिल किया गया ।टीम ने वैज्ञानिक तरिकों से इस कांड के मास्टरमाइंड मंजर मो.मीनारुल के यहाँ छापेमारी की ।जहाँ से मंजर के घर से उसके साथी मोहम्मद शाह एवं अमजद अली उर्फ मंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो गृह स्वामी लुकमान के बेटे शाहजहाँ के पास रखे 05 लाख रुपये लूटने के अपराध को स्वीकार कर साथियों के नाम का खुलासा कर दिया।
जिसमें से सद्दाम एवं मो.तारिक आलम उर्फ गुड्डू एवं अन्य के शामिल होने की बातें बताई ।जिसमें से बाईक पर भागने की फिराक में शशि एवं सद्दाम की गिरफ्तारी हुई ।जबकि स्कार्पियो गाड़ी से भाग निकलने के प्रयास में अंकित राय ,नीरज कुमार ,एवं शंभू को इसी टीम ने धर दबोचा ।जहाँ से दिघलबैंक थानाकांड सं.57 /20 के इन अपराधियों के पास से एक देशीकट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,लूट के 17,820 रु.नगद ,08 मोबाईल ,एक बाईक ,एक स्कार्पियो गाड़ी ,मास्टर चाभी सहित चाभी का गुच्छा ,और एक चाकू जप्त किया गया ।इस क्रम में एस पी किशनगंज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारियां देते हुए बताया है कि इस जिले के पांच और मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिले के दो दो अपराधी इस घटना में शामिल थे ।शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हीं कर ली जाऐगी ।तथा एस आई टी टीम के सभी सदस्यों को वे पुरष्कृत करेंगे।
डकैती के लिए प्रयोग किये गये कट्टा ,कारतूसों सहित नगदी और अन्य सामान जप्त।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी कुमार आशिष। |
शशिकांत झा |
घटना 12/13 .06 .20 के मध्य रात्रि की बताई जाती है ।जहाँ लगभग एक दर्जन अपराधियों ने किसान लुकमान ,लुकमानटोला बलुवाडांगी थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज के यहाँ हरवे हथियारों से लैश होकर अपराध की घटना को अंजाम दिया ।जहाँ इन अपराधियों ने घर के लोगों से मारपीट कर कई लोगों को घायल किया ।एवं देशी तमंचा ,लाठी ,चाकू आदि के बल पर नगदी ,तथा जेबरातों की लूट की और चलते बने ।सूचना पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम सदलबल घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात में जुट गये ।जिले के एस पी को घटना की सूचना मिलते हीं ,वे एस डी पी ओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में छः सदस्यीय एस आई टी टीम का गठनकर कांड उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी ।जिस टीम में बहादुरगंज पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ,थानाध्यक्ष दिघलबैंक आरिज अहकाम ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह (बहादुरगंज ),पु अ नि एकबाल अहमद खान ,(पौआखाली ),पु अ नि बेदानंद सिंह (बिशनपूर )एवं सिपाही तकनीकी सेल प्रमोद कुमार सिंह को शामिल किया गया ।टीम ने वैज्ञानिक तरिकों से इस कांड के मास्टरमाइंड मंजर मो.मीनारुल के यहाँ छापेमारी की ।जहाँ से मंजर के घर से उसके साथी मोहम्मद शाह एवं अमजद अली उर्फ मंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो गृह स्वामी लुकमान के बेटे शाहजहाँ के पास रखे 05 लाख रुपये लूटने के अपराध को स्वीकार कर साथियों के नाम का खुलासा कर दिया।
जिसमें से सद्दाम एवं मो.तारिक आलम उर्फ गुड्डू एवं अन्य के शामिल होने की बातें बताई ।जिसमें से बाईक पर भागने की फिराक में शशि एवं सद्दाम की गिरफ्तारी हुई ।जबकि स्कार्पियो गाड़ी से भाग निकलने के प्रयास में अंकित राय ,नीरज कुमार ,एवं शंभू को इसी टीम ने धर दबोचा ।जहाँ से दिघलबैंक थानाकांड सं.57 /20 के इन अपराधियों के पास से एक देशीकट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,लूट के 17,820 रु.नगद ,08 मोबाईल ,एक बाईक ,एक स्कार्पियो गाड़ी ,मास्टर चाभी सहित चाभी का गुच्छा ,और एक चाकू जप्त किया गया ।इस क्रम में एस पी किशनगंज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारियां देते हुए बताया है कि इस जिले के पांच और मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिले के दो दो अपराधी इस घटना में शामिल थे ।शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हीं कर ली जाऐगी ।तथा एस आई टी टीम के सभी सदस्यों को वे पुरष्कृत करेंगे।
0 Comments