Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: किशनगंज पुलिस का मद्धनिषेध अभियान के तहत अवैध शराब की धडपकड़ जारी *हजारों लीटर जाबा किया नष्ट ।

किशनगंज पुलिस का मद्धनिषेध अभियान के तहत अवैध शराब की धडपकड़ जारी हजारों लीटर जाबा किया नष्ट ।

गलगलिया थाना में अवैध शराब की पकड़।
 
शशिकांत झा
_________________
किशनगंज (बिहार )-
शराब तस्करों के फड़फड़ाते पंखों को कतरने में भी किशनगंज पुलिस नम्बर वन सावित हुई है ।जबकि पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर गैरकानूनी ढंग से शराब की बड़ी खेपों की पकड़ के बाद ,जिले का उत्पाद विभाग मानों गहरी निंद से जागा गया हो ।
      कोरोना संक्रमण के बीच भी एस पी कुमार आशिष के नेतृत्व में  किशनगंज पुलिस की सक्रियता से हजारों लीटर अवैध विदेशी और देशी शराबों की खेपों की पकड़ की गई ।जिसको लेकर दर्जनों लोग सलाखों के पीछे ढकेल दिये गये ।जैसा कि बंगाल और नेपाल की सीमाओं से सटे रहने के कारण शराब तस्कर लॉकडाऊन के नाजुक मौके का फायदा उठाने की फिराक में लगे रहते थे।

किशनगंज पुलिस द्वारा बस स्टेंड में पकड़ी गई शराब की खेप।

जिनके सभी प्रयासों को पुलिस कप्तान के जांबाजों ने हमेशा विफल किया और जो गांव देहातों ,बांस की घनी झाड़ियों के बीच चूल्लू शराब बनाकर बेचना चाह रहे थे ,उनके धंधों को समूल नष्ट कर दिया गया ।इस बीच गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश के नेतृत्व में दि.05 .06 .20 को 514 लीटर अवैध शराब सब्जियों में छुपाकर मिनी ट्रक से ढोये जाने की पकड़ की ।तो पूरे जिलान्तर्गत शराब माफियाओं पर जबरदस्त कार्रवाई चलती रही ।कहीं कम तो कहीं अधिक पैमानों में शराब पकड़ में आने लगी ,तस्करों को जेल भेजा जाने लगा। उधर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह गरीबों की मददों के बीच आदिवासी टोलों से मिली सूचनाओं पर कार्यवाही करते छापेमारी अभियान का सिलसिला जारी रखा रखा।
शराब नष्ट करते बहादुरगंज पुलिस।

घर में बनी शराब के दर्जनों लीटर की जप्ती और सैंकड़ों लीटर जाबा नालियों में बहा दिये गये।छापेमारियों में बस्ती की बस्तियां वीरान मिली ,पुलिसदल को देख लोग भाग खड़े हुए ।बताते चलें कि एस पी कुमार आशिष का नेतृत्व तथा थानाध्यक्ष बहादुरगंज का खुफियातंत्र इतना मजबूत निकला कि हजारों लीटर अवैध शराब की पकड़ के साथ दर्जनों लक्जरी गाड़ियाँ आज भी थाने में सड़ रही है ।वहीं उत्पाद विभाग की एल आर पी चौक के समीप से शराब की पकड़ पर स्थानीय कई युवा संगठन ने इसे सिरे से खारिज किया है और कहा है कि जिस बहादुरगंज थाना और एल आर पी चौक के नाम पर शराब तस्करों की रुहें कांप जाती है ।वहां से शराब की पकड़ बाली बातें हजम नहीं होती है ।जबकि किशनगंज सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को बस स्टेंड में जाल बिछाकर 12 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।वहीं उत्पाद विभाग की टीम को इन शराब तस्करों की भनक तक नहीं लग पायी ।संगठन के युवकों ने इसे चिराग तले अंधेरा बतलाया है ।फिलवक्त किशनगंज थानाकांड सं.231 /20 मद्धनिषेध अधिनियम के तहत नौशाद और हसीब जेल भेजे जा चुके हैं ।तथा किशनगंज पुलिस शराब तस्करों के पंख कतरने को तैयार बैठी है ।

Post a Comment

0 Comments