Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

बदहाली:सरकार के सात निश्चय योजना के लाभ से वंचित युवकों ने बनाया नाला,गंदे पानी से दिलाया लोगों को निजात। Kishanganj Times



कास्तटोली के युवकों ने बर्षों से जल जमाव की समस्याओं से दिलाया छुटकारा।

अकील आलम
किशनगंज (बिहार)- जिलान्तर्गत दिघलबैंक प्रखंड के कास्तटोली तुलसिया में युवकों ने जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना,श्रमदान कर बर्षों से जल जमाव की कठिनाईयों का किया निदान ।कीचड़ और घुटने भर पानी के कारण घर के आंगन में रहता था दो फीट पानी।

                            वीडियो

प्रखंड का तुलसिया कास्तटोली गॉंव जहाँ कई सालों से गांव का रास्ता पानी और कीचड़ से भरा रहता था।वोट की राजनीति कहिये या फिर कुछ ना करने की कसमों को लेकर यहाँ के ग्रामीण इस जल जमाव को लेकर परेशानियों को झेलते रहे हैं। पर आज के दिन इस छोटे से गांव के चंद युवकों ने जो कर दिखाया ,वह पंचायत स्तर से चलने वाली गली मुहल्ले में सड़क पर एक करारा तमाचा हीं कहा जा सकता है।बातें पुरानी हो चुकी हैं ,जब इसी रास्ते से इस गांव के लोग चलते चलते ,कई पीढ़ियां गुजार लिये ।पर इस छोटी सी समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया।

फलतः इस गांव के दीपक बौड़ी ,विकेन्द्र बौड़ी ,श्याम ,रिंकू ,पवन ,संजीव ,वीर सिंह ने देवानंद गणेश की अगुवाई में पानी निकासी के लिए पाईप लगा लिया।काफी मेहनत मसक्कतों के बाद मुख्य सड़क को बिना नुकसान पहुंचाये एक पाईप को आरपार कर हौज बना दिया ।ताकि किसी भी हाल में पानी का जमाव ना हो सके ।अपनी मेहनतों पर नाज़ करते गांव के लोग बहुत खुश दिख रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments