कास्तटोली के युवकों ने बर्षों से जल जमाव की समस्याओं से दिलाया छुटकारा। |
अकील आलम |
प्रखंड का तुलसिया कास्तटोली गॉंव जहाँ कई सालों से गांव का रास्ता पानी और कीचड़ से भरा रहता था।वोट की राजनीति कहिये या फिर कुछ ना करने की कसमों को लेकर यहाँ के ग्रामीण इस जल जमाव को लेकर परेशानियों को झेलते रहे हैं। पर आज के दिन इस छोटे से गांव के चंद युवकों ने जो कर दिखाया ,वह पंचायत स्तर से चलने वाली गली मुहल्ले में सड़क पर एक करारा तमाचा हीं कहा जा सकता है।बातें पुरानी हो चुकी हैं ,जब इसी रास्ते से इस गांव के लोग चलते चलते ,कई पीढ़ियां गुजार लिये ।पर इस छोटी सी समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया।
फलतः इस गांव के दीपक बौड़ी ,विकेन्द्र बौड़ी ,श्याम ,रिंकू ,पवन ,संजीव ,वीर सिंह ने देवानंद गणेश की अगुवाई में पानी निकासी के लिए पाईप लगा लिया।काफी मेहनत मसक्कतों के बाद मुख्य सड़क को बिना नुकसान पहुंचाये एक पाईप को आरपार कर हौज बना दिया ।ताकि किसी भी हाल में पानी का जमाव ना हो सके ।अपनी मेहनतों पर नाज़ करते गांव के लोग बहुत खुश दिख रहे हैं।
0 Comments