Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

लॉकडाऊन के बाद जिंदगियां लौटने लगी है पटरियों पर,किसान दिखने लगे खेतों में- Kishanganj Times


किशनगंज (बिहार )- पटरियों पर लौटने लगी है जिंदगियां ,लोग निकलने लगे हैं घरों से ।कोरोना का दिल में समाये भय का हो रहा है सफाया ।पर जोश में गॉंव देहात की कौन कहे ,शहर -नगर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर पा रहे हैं पालन।
                  एक लम्बे समय का रेस जीतने की आश में अब लॉकडाऊन में ढील पाकर लोग हाट बाजारों और किसान खेतों में जाने लगे हैं,मानों इनके दिलों से कोरोना का डर दूर होता जा रहा है।


बताते चलें कि फिर से एक बार खेतों में ट्रेक्टरों की गड़गडा़हटें सुनी जाने लगी है ।लोग घरों से निकलकर अपने कामकाज में लग चुके हैं ।पर अगर खबर समाचारों की मानी जाय तो कोरोना अब भी अपने डेनों को पसारने से बाज नहीं आ रहा है ।पर ये बिहार का किशनगंज जिला है ,इस खतरनाक वायरस को भी अब समझ में आने लग गया है।

Post a Comment

0 Comments