- 2017 के बाढ़ में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त।
- हर साल बरसात में डायवर्सन के पास सड़क कट जाता है।
- बरसात में मंगुरा,पदमपुर, ताराबाड़ी पंचायत के दर्जनों गाँव होते हैं प्रभावित।
- साल दर साल स्थानीय जनप्रतिनिधि देते हैं जनता को पूल बनने की आश्वासन।
नदी से ट्रैक्टर को उठाने के प्रयास में लगे लोग। |
अकील आलम |
दिघलबैंक के मंगुरा पंचायत अंतर्गत कांटाबाड़ी में डायवर्सन के पास मंगलवार की अहले सुबह मक्के से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा,जहां ड्राइवर बाल-बाल बच गया पर ,ट्रैक्टर में लदा मक्का बुरी तरह से पानी में डूब गया ,जहाँ मक्का नदी में समा गए। यह मक्के से लदा ट्रैक्टर हुबलीडांगी निवासी जियाबुल हक का था ,जिसमें करीब 140 से अधिक मक्के का बोरा लदा हुआ था। मक्का को बाजार में बेचने के लिए दलकोला ले जा रहा था। इसी क्रम में ट्रक्टर मंगलवार की अहले सुबह कांटाबाड़ी के पास डायवर्सन में अनियंत्रित होकर गिर गया। जहां मक्के के साथ-साथ ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी के मदद से इंजन को उठाया गया जबकि मक्के से लदा ट्राली को काफी जिद्दोजहद कर उठाया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच हालात का जायजा लिया।
2017 टूटा पूल जस की तस
बताते चलें कि टप्पू ब्लॉक चौक से पदमपुर तक जोड़ने वाली सड़क पर स्तिथ कांटाबाड़ी के पास 2017 की भीषण बाढ़ में ही पुल टूटकत क्षतिग्रस्त हो गया था। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जनता को साल दर साल सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं जबकि लोगों की जीवन डायवर्सन के सहारे ही चल रहा है। जहां बरसात के दिनों में डायवर्सन भी कट जाता है। पूर्वी भाग के मंगुरा पंचायत, पदमपुर,ताराबाड़ी,करवामनी पंचायत के दर्जनों गाँव के ग्रामीण इसी सड़क होकर आवाजाही करते हैं। ऐसे में इस बरसात फिर लोगों को डर सताने लगी है कि अगर यहां सड़क कट जाती हैं तो एक बड़ी आबादी को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ सकता है।
0 Comments