Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

कामयाबी: पुलिसि़ग की बेहतरीन पेशकश,जनसेवा और अपराध नियंत्रण में बेहतरीन मिशालों को पेशकर लोगों के दिलों की धड़कन बनी किशनगंज पुलिस-Kishanganj Times

पोठिया छिनतई कांड के अपराधी और उससे जप्त सामानों के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष।

शशिकांत झा
किशनगंज (बिहार )- किशनगंज पुलिस अब जिले के किसी थाना में मादक पदार्थ ,अपराधों में संलिप्तों की गिरफ्तारी अभियान को बेरोकटोक कर सकेगी ।जिसमें बाधा डालने बालों के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी ।जिसमें पुलिस या अन्य कोई भी होंगे ,कार्यवाही के दायरे में होंगे ।एस पी किशनगंज कुमार आशिष के द्वारा पारित आदेश का खुलासा करते हुए एस डी पी ओ किशनगंज जावेद अनवर ने प्रेसवार्ताओं में कही है।

कोरोनाकाल में जनसेवा के साथ अपराधियों पर कहर बरपा रही है किशनगंज पुलिस ।जहाँ दो दिनों के अंदर पुलिस ने लगभग 10,000 बोतल (केन सहित ) मादक पदार्थों के साथ लूटकांड के एक अपराधी को लूट की रकम सहित ,घटना के तुरंत बाद हीं पकड़ कर पुलिसिंग की बेहतरीन मिशाल कायम की है ।पहली घटना जिले के पोठिया थानान्तर्गत हुई 22.06.20 की बताई गई है ।जहाँ सी एस पी संचालक से 02,77,000 रुपयों की लूट दिनदहाड़े अपराधियों ने की थी ।जिसमे़ से एक अपराधी ,एक पल्सर बाईक ,मास्टर कीज और लूट की राशि 12,000 सहित को कुछ हीं घंटों के अंदर पुलिस ने धर दबोचा ।जहाँ से धराये अपराधी फिरोज ग्वाला पिता मनोज ग्वाला ,सा.फटापुकूर झांझीपाडा़ थाना राजनगर जिला जलपाईगुड़ी ने अपराध में शामिल अपने कई साथियों के नाम का खुलासा भी किया है ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पुलिस की स्पेशल टीम जुटी हुई है।
बहादुरगंज थाना में प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ किशनगंज एवं थानाध्यक्ष।
वहीं दूसरी ओर जिले के बहादुरगंज पुलिस ने दो दिनों के अन्दर 5,000 हजार लीटर बियर और शराब की खेप सहित दो को गिरफ्तार करने में अपूर्व सफलता पाई है। जहाँ बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने अपने दल के साथ,जिले के एसपी द्वारा चलाये जा रहे मद्धनिषेध अभियान में एक ट्रक तथा स्कार्पियो को जप्तकर भारी मात्रा में मादक द्रव्यों को जप्त किया है ।लॉकडाऊन की अवधियों में सर उठाने बाले शराब माफियाओं के खिलाफ मिली सफलताओं को इस थाना के पूर्व  सफलताओं से भी जोड़कर देखा जा सकता है ।अगर इन सफलताओं की कड़ियों को जोड़कर देखा जाय तो बहादुरगंज थाना अव्वलतम बनकर अपने जिला का नाम रौशन करने में नंम्बर वन के स्थान पर होगा ।जिसे पुलिस कप्तान कुमार आशिष का सफलतम नेतृत्व और वेहतर मार्गदर्शन कहा जा सकता है ।इस तरह से सफलताओं के आईने पर अगर नजरें डाली जाय तो बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा पारित मद्धनिषेध समकालीन अभियान में मादक द्रव्यों की पकड़ एवं अपराध नियंत्रण के पैमानों में सूवे में सर्वोच्च स्थान पर किशनगंज हीं मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments