सड़क सुरक्षा पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष की अपील।
किशनगंज (बिहार )- जब जब किशनगंज पुलिस को पर्व त्योहारों ,अपराध और अपराधियों के बदलते चेहरों ,एत्तेहाद की जरुरतों के बीच ,कई ऐसे अहम मुद्दे ख्यालों में शुमार हुए तो,किशनगंज एसपी कुमार आशिष ने पहले हीं लोगों को होंशियार रहने की हिदायतों के बीच अपील भी जारी कर दी है ।और अब जब बेमौसम बरसात या फिर मौसम की बेरुखी से किसान मक्के की फसलों को सड़कों पर ला चुके हैं ।जहाँ सड़क सुरक्षा में इन्हीं सड़कों से गुजरने बाले राहगीरों के साथ मक्का उपजाने बाले किसानों से भी एक अहम अपील की है ।जो इस तरह से है :--- सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन करें ,सड़क पर मक्का ना सुखाऐं - एक मुहिम आपके लिए, -आपके -हमारे अपनों के लिए-
-----------------------------------------------------
आप सभी को ये विदित है की पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार रोड- दुर्घटनायें हुई है जिसमें काफी जान-माल की क्षति भी हुई है. ये एक्सीडेंट प्राय: दो कारण से हो रहे हैं:
1- गाडी चलानेवाले बिना कण्ट्रोल के वाहन चला रहे हैं, ज्यादातर अल्पव्यस्क/ बच्चें गाडी ड्राइव करने के शौक़ और जूनून में रहते हैं, उनके अभिभावक/ बुजुर्ग उन्हें सलाहियत नहीं देते, ये सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना कर हाई स्पीड में गाडी चलाते हैं- हेलमेट नहीं पहनते, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता, गाडी के गियर-क्लच-ब्रेक की रेगुलर जांच नहीं होती- नतीज़ा एक्सीडेंट होता है और बहुत ही दुखद परिणाम सामने आते हैं.
2- आये दिन सडकों पर मक्के को सुखाने या स्टोर करने के लिए रोड का अतिक्रमण कर लिया जाता है, सड़क पर अत्यंत सकरी जगह वाहनों के आवागमन के लिए छोड़ी जाती है. दुसरे, मक्के पर गाडी के टायर भी अमूमन ज्यादा स्किड करते है, फिसल कर एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. जैसा की आज सुबह हलामाला पंचयत के पास वाली सड़क पर हुआ. ऐसी कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ पिछले कुछ दिनों में हो चुकी है जिसमें कई जानें जा चुकी है.
अगर दोनों कारणों को ठीक से समझें तो ये ज्यादातर लोगों की नासमझी और मतलबपरस्ती की वजह से हो रहा है, जिसमें कई घरों के चिराग बुझ जा रहे हैं, उन्हें आर्थिक और सामाजिक क्षति भी हो रही है. अत: पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके कठोर कदम उठाएगी. वाहनों की रेगुलर जाँच विभिन्न चौक चौराहों पर होगी और नए मोटरवाहन अधिनियम के तहत जुर्माना काटा जायेगा जिसमें मिनिमम 1000 रुपये का फाइन होगा. सभी बुजुर्ग अपने बेटो-बच्चों पर कड़ी निगाह रखें, वैसे भी कोरोना महामारी का खतरा अब और ज्यादा बढ़ चुका है. इस सूरत में बिना वाजिब कारण और सभी कागजात- हेलमेट के किसी को बाहर ना निकलने दें- ये आपके अपने हित में है- वरना बाद में आर्थिक क्षति के साथ जान-माल का भी नुक्सान होगा. साथ ही जिसका एक्सीडेंट होगा, उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जायेगा.
सीमांचल में मक्का का सीजन है. किसान इस समय मक्का सुखाते हैं जिसमें ज्यादातर गरीब किसान ही होतें है- जिनके पास मक्का सुखाने के लिए पक्की जगह नहीं होती, ना ही प्लास्टिक या कुछ तिरपाल जैसा होता है. परन्तु फिर भी ये ध्यान दें की सड़क पर ऐसे काम ना करें- लापरवाही ना करें क्योंकि आपका फायदा किसी की जान से बढ़कर बिलकुल भी नहीं हो सकता. ऐसी दुर्घटनाएं गाँव-घर-समाज देखकर नहीं होती. अत: सडकों पर मक्का बिछा कर अतिक्रमण करनेवाले सावधान हो जाएँ, पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा, अतिक्रमण की वजह से अगर कहीं दुर्घटना हुई तो सम्बंधित मक्का सुखानेवाले पर FIR होगा, वो जेल भी जायेंगे. बिहार पुलिस अधिनियम के तहत उनका चालान बना कर SDO के कोर्ट में भेजा जायेगा, फाइन के साथ जेल का भी प्रावधान है. सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी ये सुनिश्चित करेंगे की उनके एरिया में सडकों पर इस तरह का अतिक्रमण बिलकुल ना हो, यदि ऐसा कोई करता है तो उसपर क़ानूनी प्रावधानों के अंतर्गत सख्त-से सख्त कारवाई करेंगे.
इस समस्या से सभी जिलेवासी बेज़ार हैं. जिले के सभी सुधीजनों से सहयोग की अपील है, सभी मुखिया-सरपंच- वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी बंधु इस अभियान में सहयोग करेंगे और आम जनता को जागरूक भी करेंगे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति ना उत्पन्न हो.
किशनगंज पुलिस : सदैव तत्पर
किशनगंज (बिहार )- जब जब किशनगंज पुलिस को पर्व त्योहारों ,अपराध और अपराधियों के बदलते चेहरों ,एत्तेहाद की जरुरतों के बीच ,कई ऐसे अहम मुद्दे ख्यालों में शुमार हुए तो,किशनगंज एसपी कुमार आशिष ने पहले हीं लोगों को होंशियार रहने की हिदायतों के बीच अपील भी जारी कर दी है ।और अब जब बेमौसम बरसात या फिर मौसम की बेरुखी से किसान मक्के की फसलों को सड़कों पर ला चुके हैं ।जहाँ सड़क सुरक्षा में इन्हीं सड़कों से गुजरने बाले राहगीरों के साथ मक्का उपजाने बाले किसानों से भी एक अहम अपील की है ।जो इस तरह से है :--- सड़क सुरक्षा कानूनों का पालन करें ,सड़क पर मक्का ना सुखाऐं - एक मुहिम आपके लिए, -आपके -हमारे अपनों के लिए-
-----------------------------------------------------
आप सभी को ये विदित है की पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार रोड- दुर्घटनायें हुई है जिसमें काफी जान-माल की क्षति भी हुई है. ये एक्सीडेंट प्राय: दो कारण से हो रहे हैं:
1- गाडी चलानेवाले बिना कण्ट्रोल के वाहन चला रहे हैं, ज्यादातर अल्पव्यस्क/ बच्चें गाडी ड्राइव करने के शौक़ और जूनून में रहते हैं, उनके अभिभावक/ बुजुर्ग उन्हें सलाहियत नहीं देते, ये सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना कर हाई स्पीड में गाडी चलाते हैं- हेलमेट नहीं पहनते, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता, गाडी के गियर-क्लच-ब्रेक की रेगुलर जांच नहीं होती- नतीज़ा एक्सीडेंट होता है और बहुत ही दुखद परिणाम सामने आते हैं.
2- आये दिन सडकों पर मक्के को सुखाने या स्टोर करने के लिए रोड का अतिक्रमण कर लिया जाता है, सड़क पर अत्यंत सकरी जगह वाहनों के आवागमन के लिए छोड़ी जाती है. दुसरे, मक्के पर गाडी के टायर भी अमूमन ज्यादा स्किड करते है, फिसल कर एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. जैसा की आज सुबह हलामाला पंचयत के पास वाली सड़क पर हुआ. ऐसी कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ पिछले कुछ दिनों में हो चुकी है जिसमें कई जानें जा चुकी है.
अगर दोनों कारणों को ठीक से समझें तो ये ज्यादातर लोगों की नासमझी और मतलबपरस्ती की वजह से हो रहा है, जिसमें कई घरों के चिराग बुझ जा रहे हैं, उन्हें आर्थिक और सामाजिक क्षति भी हो रही है. अत: पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके कठोर कदम उठाएगी. वाहनों की रेगुलर जाँच विभिन्न चौक चौराहों पर होगी और नए मोटरवाहन अधिनियम के तहत जुर्माना काटा जायेगा जिसमें मिनिमम 1000 रुपये का फाइन होगा. सभी बुजुर्ग अपने बेटो-बच्चों पर कड़ी निगाह रखें, वैसे भी कोरोना महामारी का खतरा अब और ज्यादा बढ़ चुका है. इस सूरत में बिना वाजिब कारण और सभी कागजात- हेलमेट के किसी को बाहर ना निकलने दें- ये आपके अपने हित में है- वरना बाद में आर्थिक क्षति के साथ जान-माल का भी नुक्सान होगा. साथ ही जिसका एक्सीडेंट होगा, उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जायेगा.
सीमांचल में मक्का का सीजन है. किसान इस समय मक्का सुखाते हैं जिसमें ज्यादातर गरीब किसान ही होतें है- जिनके पास मक्का सुखाने के लिए पक्की जगह नहीं होती, ना ही प्लास्टिक या कुछ तिरपाल जैसा होता है. परन्तु फिर भी ये ध्यान दें की सड़क पर ऐसे काम ना करें- लापरवाही ना करें क्योंकि आपका फायदा किसी की जान से बढ़कर बिलकुल भी नहीं हो सकता. ऐसी दुर्घटनाएं गाँव-घर-समाज देखकर नहीं होती. अत: सडकों पर मक्का बिछा कर अतिक्रमण करनेवाले सावधान हो जाएँ, पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा, अतिक्रमण की वजह से अगर कहीं दुर्घटना हुई तो सम्बंधित मक्का सुखानेवाले पर FIR होगा, वो जेल भी जायेंगे. बिहार पुलिस अधिनियम के तहत उनका चालान बना कर SDO के कोर्ट में भेजा जायेगा, फाइन के साथ जेल का भी प्रावधान है. सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी ये सुनिश्चित करेंगे की उनके एरिया में सडकों पर इस तरह का अतिक्रमण बिलकुल ना हो, यदि ऐसा कोई करता है तो उसपर क़ानूनी प्रावधानों के अंतर्गत सख्त-से सख्त कारवाई करेंगे.
इस समस्या से सभी जिलेवासी बेज़ार हैं. जिले के सभी सुधीजनों से सहयोग की अपील है, सभी मुखिया-सरपंच- वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी बंधु इस अभियान में सहयोग करेंगे और आम जनता को जागरूक भी करेंगे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति ना उत्पन्न हो.
किशनगंज पुलिस : सदैव तत्पर
0 Comments