Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: किशनगंज एसपी के निर्देश पर, अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले के खिलाफ चला कानून का डंडा। Kishanganj times

किशनगंज एसपी के निर्देश पर, अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले के खिलाफ चला कानून का डंडा।

मद्यनिषेध अभियान में शामिल बहादुरगंज पुलिस।

शशिकांत झा की रिपोर्ट
 किशनगंज (बिहार )-किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के निर्देश पर जिले के मातहत थानाओं में चला मद्यनिषेध अभियान के तहत सघन छापेमारी। जिसके तहत सैंकड़ों लीटर चुल्लू शराब बनाने के जाबा को नष्ट कर पुलिस ने जप्त किये दर्जनों लीटर शराब ।पुलिस को आते देख कई आदिवासी टोले हुए खाली ,जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

अवैध शराब बनाने बाले सामान और जाबा।

 मिली जानकारियों में बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने पी एस आई ,लक्ष्मी कुमारी ,खुशबू कुमारी  ,पूनम कुमारी एवं स अ नि रामजी पासवान और ए आर बी जवानों सहित दफादार -चौकीदारों के साथ मद्यनिषेध अभियान की शुरुआत की ।छापेमारी की शुरुआत प्रखंड के सोनादिघ्घी (एल आर पी चौक के निकट ) और समेसर पंचायत के तकिया आदिवासी टोलों से की ।जहाँ 500ली.जाबा नष्ट करने के साथ पुलिस ने 25 लीटर शराब के साथ शराब के धंधेबाज के घर से कुल 33,091 रु.नगदी भी बरामद की है ।उक्त राशि धंधेबाज ने शराब बनाकर बेचने के गैरकानूनी काम से उगाही की थी।

छापेमारी में मिले शराब बनाने में उपयोगी बर्तन।

पुलिस आने की भनक लगते हीं ये टोले वीरान हो चुके थे ,जिसके कारण कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी ।जैसा कि सभी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने बाले थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने इससे पूर्व भी मद्धनिषेध अधिनियम के तहत दर्जनों बार छापेमारी कर शराब पीने और बेचने बालों के नाकों में नकेल डाल चुके थे ।पर कोरोना संक्रमण के बीच लागू लॉकडाऊन में एस पी और थानाध्यक्ष को अवैध शराब बनाने और बेचने की शिकायतें मिल रही थी ।जहाँ किशनगंज एस पी के निर्देश पर आज छापेमारी की गई।

Post a Comment

0 Comments