Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज; जिले में 09 पुलिस अवर निरीक्षक बने अपर थानाध्यक्ष। (कांडों के शिघ्र निष्पादन और मजबूत विधि व्यवस्था हेतु एसपी किशनगंज का निर्णय ) kishanganj times

जिले में 09 पुलिस अवर निरीक्षक बने अपर थानाध्यक्ष। (कांडों के शिघ्र निष्पादन और मजबूत विधि व्यवस्था हेतु एस पी किशनगंज का निर्णय )


शशिकांत झा
  किशनगंज (बिहार )- जिला पुलिस मुख्यालय किशनगंज ने पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के निर्देश पर विभिन्न थानाओं में 09 अपर थानाध्यक्षों की नियुक्तियां की है ।इस तरह दो वर्षों तक जिले की वेहतर विधि व्यवस्थाओं में अपनी सेवा देने बाले कुल 37 अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षक कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है।
               जिले के एसपी ने निर्गत जिलादेश में किशनगंज थाना में दो , बहादुरगंज में दो ,गलगलिया में एक ,महिला थाना किशनगंज एक ,पोठिया दो ,एवं दिघलबैंक में एक अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधान पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है ।जिसमें क्रमशः किशनगंज आदर्श थाना में एस आई नवीन कुमार तथा सुवोध कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह ,गलगलिया ,बिजय पासवान ,महिला थाना किशनगंज ,मसूद आलम एवं डी एन हेमब्रम को बहादुरगंज थाना ,शिव शंकर पंडित तथा बॉंकेबिहारी सिंह को पोठिया एवं श्रीनारायण सिंह को दिघलबैंक थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है ।जिन्हें जिलादेश में अंकित अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है ।बिहार पुलिस मुख्यालय (बिहार सरकार) द्वारा थानाध्यक्षों पर बढ़ते अतिरिक्त बोझ को कम करने एवं विधि व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु लिए गये निर्णयानुसार उक्त व्यवस्था की गई है ।इससे पूर्व में भी पुलिस मुख्यालय के  आदेश का अनुशरण करते हुए जिले के थानाओं में ए.एस.एच.ओ. बनाये गये थे ।जिसमें अनुसंधान कार्य और विधि व्यवस्था को धारदार और मजबूती देने हेतु जिला पुलिस मुख्यालय ने इस स्थानांतरण को अम्लीजामा पहनाया है ।इस प्रकार से जिले में अब नौ अपर थानाध्यक्ष मिली जिम्मेदारियाँ निर्वहन
कर थानाध्यक्ष को उचित सहयोग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments