Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

सूबे के स्कूली बच्चों को मिलेगा मिडडे मील का अनाज एवं राशि,बिहार सरकार ने जारी किया आदेश-Kishanganj Times


Kishnanganj- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मीड डे मील का अनाज और पैसा जल्द मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। सूबे के सभी डीएम, डीईओ और डीपीओ को जारी आदेश में स्कूलों में अभिभावकों को बुला कर अनाज देने का निर्देश दिया गय़ा है। वहीं बच्चों के खाते में डीबीटी (DBT) के जरिए जल्द से जल्द पैसा डालने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के तहत आने वाले मध्याह्न भोजन योजना समिति, बिहार सरकार के निदेशक के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्कूलों की बंदी और गर्मी की छुट्टी के दौरान मई,जून और जुलाई के लिए वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के लिए 8 किलो अनाज और 358 रुपये जबकि कक्षा छह से आठ के लिए प्रति बच्चे 12 किलो अनाज और 536 रुपये अदा किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों को दिया जाने वाला अनाज उनके अभिभावक को विद्यालय में बुला कर दिया जाए। वहीं दी जाने वाली राशि DBT के जरिए विद्यालय शिक्षा समिति बच्चों या फिर अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। 

Post a Comment

1 Comments