Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

सावधान:बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा,निचले इलाकों से लोगों को ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश-Kishanganj Times


Kishanganj (Bihar)- सूबे के अलग-अलग जिलों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की,उन्होंने बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को देखते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निचले इलाके से लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश और बाढ़ को लेकर माइक से लोगों को जानकारी दें और आम जनों को सतर्क करें। बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण राज्य की महत्वपूर्ण नदियां बागमती, गंडक और कमला नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है।

नदियों के बढ़ रहे जलस्तर के कारण निचले इलाकों में रहनेवाली आबादी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए उनको ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। राज्य भर में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों के साथ वीसी कर तैयारियों का जायजा लिया।साथ ही आपदा बलों को तैयार रहने को कहा है,अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक बागमती बेसिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इससे बिहार के 14 जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की आशंका है जिसे लेकर सभी
को अलर्ट मोड़ पर रहने का निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व ही कई जिलों के लिए 12 जुलाई तक अत्यधिक वर्षा एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया हुआ है जिसका असर देखा जा सकता है। शुक्रवार को बिहार में वज्रपात से करीब 10 लोगों मौत हो चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments