Kishanganj (Bihar)-शुक्रवार को तेज बारिश के बीच जिले में आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली,किशनगंज जिले के अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
किशनगंज जिले के अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना शुक्रवार की दोपहर दिघलबैंक प्रखंड के मंगुरा पंचायत के चैन मंगुरा वार्ड संख्या 12 की है। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक 14 वर्षीय बच्चे मुस्तकीम, पिता सैदुल रहमान की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि मंगुरा पंचायत के चैन मंगुरा गांव निवासी सईदुर रहमान का पुत्र मुस्तकीम आलम शुक्रवार को दोपहर तेज बारिश के बीच मवेशी लाने खेत गया था। इस दौरान मृतक मुस्तकीम अन्य बच्चों के साथ पोखर में नहाने लगा तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिर पड़ा। जिसकी चपेट में मुस्तकीम आ गया, हादसे में मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जबकि दूसरी घटना में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के निसंद्रा गांव के निवासी अमन पिता नुरुल की वज्रपात की चपेट में आन से मौत हो गई। तीसरी घटना टेढ़ागाछ का है जहां टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत बेणुगढ़ में वज्रपात से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की पूजा कुमारी की मौत हो गई।
0 Comments