जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पूर्वी और पश्चिमी छोड़ में बह रही कनकई और बूढ़ी कनकई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने की वजह से दोनों नदियों के निचली इलाकों में बसे पलसा, सिंघीमारी, कंचनबाड़ी, ग्वालटोली, बालुबारी, दोदरा, कमरखोद, खरखरीया, मंदिर टोला, शीमलडांगी, डाकूपाड़ा ,कोढ़ोबाड़ी, बिहार टोला सहित दर्जनों गांवों में कनकई और बूढ़ी कनकई नदी का पानी घुस जाने से इन गांव में फ़िलहाल बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश से टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली रेतुआ, कनकई, कोल एवं गोड़िया नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से एक दर्जन से अधिक गाँव मे बाढ़ का पानी घुस गया है।
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के दिघलबैंक में बाढ़ की दस्तक रविवार की अहले सुबह दे दी,जहाँ सबसे पहले सिंघीमारी पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर लिया। देखते ही देखते बाढ़ की पानी लोहागड़ा पंचायत के कई गाँव मे प्रवेश किया जहां कई सड़क एवं डायवर्सन भी बाढ़ के पानी में समा गया।दिघलबैंक के कंचनबाड़ी लोहागरा जाने वाली सड़क बाढ़ में समाया,सड़क कटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
0 Comments