बिहार: बिहार में नये कार्डधारियों को भी मिलेगा पांच महीने तक मुफ्त राशन- डिप्टी सीएम
July 12, 2020
सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम (फाइल फोटो)
अकील आलम
Kishanganj (Bihar)-बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि नीतीश सरकार ने एकतरफ लॉकडाउन के दौरान लौटे मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की तो दूसरी ओर सबके लिए राशन का इंतजाम किया। जीविका दीदियों के सर्वेक्षण में राशनकार्ड की पात्रता वाले 35.43 लाख लोगों का पता चला,इसके अलावा 22.27 लाख आवेदन मिले थे। जांच के बाद 23 लाख 27 हजार नये राशन कार्ड बने,इनमें से 13 लाख कार्ड वितरित हो चुके हैं। जो छूट गये, वे भी RTPS काउंटर ये आवेदन कर सकते हैं। नये कार्डधारियों को भी पांच महीने (जुलाई से नवम्बर) तक राशन मुफ्त मिलेगा,कोई भी राशनकार्ड से वंचित नहीं रहेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़क पर ठेला-खोमचा लगा कर रोजगार करने वाले एवं अन्य स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कार्यशील पूंजी के लिए 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। मासिक किस्त बांध कर जो लोग एक साल में कर्ज लौटायेंगे, उन्हें 7 फीसद व्याज अनुदान मिलेगा। 700 रुपये की यह राशि कर्ज लौटाने वाले के खाते में डाली जाएगी। इस योजना के लिए सर्वेक्षण कर पटना में 13 हजार वेंडरों का निबंधन हुआ है। पूरे बिहार में सर्वेक्षण कराया जा रहा है,सरकार छोटी पूंजी से रोजगार करने वालों के साथ खड़ी है।
Bihar Flood 2020: Kishanganj के इलाके में बाढ़ ने दी दस्तक..!!👇
0 Comments