किशनगंज (बिहार)- किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के माफी टोला के समीप पिलर संख्या 151-152 के बीच शनिवार की रात नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों द्वारा अपने मवेशी खोज रहे एक भारतीय युवक पर गोली दाग दी। गोली युवक के कंधे में लगी हैं,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे पीएचसी टेढ़ागाछ लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया जहां पूर्णिया में उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर स्थित भारत नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने भारतीयों पर फायरिंग किया है। जिसमें एक युवक को गोली लग गई है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा पर तीन युवक खेत की तरफ गए थे और इसी दौरान नेपाली पुलिस ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक नेपाली पुलिस के गोली से घायल हुए 25 साल के जितेंद्र कुमार सिंह और उनके दो साथी अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह घायल हुए हैं। शनिवार की रात अपने मवेशी को तलाशने बॉर्डर के इलाक़े में गए थे और खेत में मवेशी तलाशते अवस्थी नेपाल पुलिस की तरफ से अचानक फायरिंग कर दी। जितेंद्र कुमार सिंह को नेपाल पुलिस की गोली लगी जिसके बाद उसके साथ ही उठाकर अस्पताल ले गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और 12 वीं बटालियन के एसएसबी फतेहपुर सेक्शन को दी है घटना के बाद से बॉर्डर पर तनाव का माहौल है।
एसएसबी 12 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र चौधरी ने नेपाल पुलिस की तरफ से गोली चलाने की पुष्टि की है। नेपाल पुलिस की फायरिंग में युवक जितेंद्र कुमार सिंह के कंधे में गोली लगी है और उसका इलाज टेढ़ागाछ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था हालांकि बाद में उसकी खराब स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
0 Comments