मुजाहिद आलम,विधायक कोचाधामन |
किशनगंज (बिहार)- कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने सूबे केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कॉविड -19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है।
किशनगंज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से चिन्तित कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बिहार के सीएम श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सदर अस्पताल किशनगंज में हाइयर सेन्टर बनाने के साथ साथ वेंटिलेटर ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराने की मांग किये हैं। विधायक मुजाहिद आलम ने पत्र के द्वारा सीएम से आग्रह किया है कि आमजनों के साथ-साथ बहुत से पदाधिकारी एवं सरकारी स्टाफ्स भी इस महामारी के चपेट में आ गया है। जिले में कोरोना के गम्भीर पेशेंट्स के लिए इलाज आदि की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मधेपुरा या भागलपुर भेजा जाता है। पिछले दिनों किशनगंज के एक पेशेंट्स को मधेपुरा भेजा गया था, 24 घंटे एम्बुलेंस में रहने के बावजूद वहां बेड नहीं मिला थक हार कर उन्हें सिल्लीगुड़ी में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त समस्या गरीब परिवार के साथ होने पर वे पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा सकेंगे।
विधायक मुजाहिद आलम ने सीएम श्री नीतीश कुमार से क्विक रिस्पांस लेने का आग्रह करते हुए कहा है कि किशनगंज जिला के मरीजों के लिए मधेपुरा/भागलपुर के बजाय सदर अस्पताल, किशनगंज में ही समुचित व्यवस्था कराया जाय।
0 Comments