Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

कटाव से बढ़ी परेशानी : बहादुरगंज के सतमेढ़ी गाँव में नदी कटाव से ग्रामीण परेशान,कई परिवारों ने की पलायन,प्रशासन सहित जीप प्रतिनिधि ने किया गाँव का दौरा-Kishanganj Times

गाँव का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ,सीओ,जीप प्रतिनिधि व अन्य।

किशनगंज (बिहार)- जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लौचा  पंचायत अंतर्गत सतमेढ़ी गाँव में कनकई नदी से भीषण कटाव जारी है जहां सोमवार को ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में बहादुरगंज के अंचलाधिकारी कौशर इमाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार आदिल ने नाव से नदी पार कर सतमेढ़ी गाँव का जायजा लिया। जीप प्रतिनिधि ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सातमेढ़ी गाँव कनकई नदी के चपेट में है।
वीडियो
जहां नदी तेजी से कटाव कर रही है। कटाव को देखते हुए ग्रामीण घर तोर कर पलायन कर रहे हैं।अबतक दो दर्जन से अधिक परिवार टीन का छपरी बना कर ऊँची जगह में शरण ले चुके हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन हो चुका है। मोहम्मद्दीन, अनवर आलम, मुसम्मत मासूमा, जहिरून निशाँ, सलीमुद्दीन, ज़फरुल आलम, अंबर आलम, मो मुन्ना, मुसम्मत अंज़िला, नजरुल हक़, सगिरुद्दीन इत्यादि दो दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गए। ग्रमीणों ने सरकार से ज़मीन व मकान का मांग किया है। हालांकि गाँव में कटाव से बचने के लिए पिछले  दिनों जल निस्सरण विभाग से कटाव निरोधक कार्य किया गया था, जो कटाव रोकने में फेल हो गया। बम्बू रॉल से फ्लड फइटिंग कार्य भी किया गया था, जिसका अधिकांश बम्बू रॉल को नदी अपने साथ बहा ले गयी। वहाँ अभी एनसी बैग में बालू भर कर ब्रेकर के माध्यम से फ्लड फइटिंग कार्य करना होगा तभी कटाव को रोक जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments