किशनगंज (बिहार)- बिहार के अलग-अलग जिलों सहित नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में नदियां उफान पर हैं।पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश ने के पूरी जिला सहित टेढागाछ प्रखंड के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण रेतूआ एवं कनकई नदी फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रात भर मूसलाधार बारिश के कारण रेतूआ नदी का जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। नदी किनारे बसे गांव के लोग सहमे हुए हैं।
टेढ़ागाछ प्रखंड के चरण सिंह, बलदेव सिंह, भूतनलाल सिंह, राजदेव यादव, माधु लाल, जीत लाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घन्टे से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के चिल्हनिया, धवेली, हवाकोल पंचायत के कई गांव के निचले हिस्से में रेतुवा नदी का पानी बढ़ने से लोग सहमे हुए हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह आई बाढ़ से जिले के दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज के निचले हिस्से में बाढ़ आने से लोग अभी उभर ही रहा है कि फिर लोगों के सामने एक बड़ी चुनौती है,हालांकि फिलवक्त लगातार हो रही बारिश से नदियों की जलस्तर में वृद्धि हुई हैं,बाढ़ जैसी हालात नही है। वही जिला प्रशासन ने जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने का आदेश दिया है।
0 Comments