किशननगंज (बिहार)-संवाददाता शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में सोमवार देर रात ठाकुरगंज पौवाखाली हाईवे पर काली मंदिर के समीप दो लोगो के बीच हुए झड़प में चलीं गोली।जिसमें एक युवक मो अंजार को लगी गोली। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज हॉस्पिटल लाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। गोली सीधे उसके सीने में लगी। इस दौरान मारपीट के क्रम में कुल तीन लोग घायल हुए।सूचना पाकर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, क़ुर्लिकोट पुलिस के साथ एसडीपीओ अनवर जावेद मौके पर पहुंचे और घटना का स्थल निरीक्षण के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।
घटनास्थल पर पर जांच करने पहुंची पुलिस को जेएच, 05 एंटी 6610 नंबर की बाइक और एक मोबाइल बरामद किया,सुबह पुलिस को आरोपी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी मृतक के भाई द्वारा जमा कराया गया है। मृतक की पहचान अंजार आलम के रूप में हुई।घायलों में मृतक का भाई रिजबान आलम, जवारुल हक व हत्यारोपी है।यहां मामला क़ुर्लिकोट पुलिस ने मृतक के भाई जवारुल हक के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया है। गोली मारने वाले को भी पुलिस ने पकड़ लिया है पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।वो भी बुरी तरह से घायल था। जिसका इलाज ठाकुरगंज हॉस्पिटल में करवाया गया।पुलिस पकड़ाए आरोपी को जेल भेज रही है।
0 Comments