Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

किशनगंज: लौचा में एक घर कनकई नदी में समाया,प्रखंड के दर्जनों परिवार पलायन को मजबूर-Kishanganj Times


किशनगंज (बिहार)- मौसम की मार के आगे बेबश है इंसान,बेबसी इतना कि नजरों के सामने सालों के मेहनत से बना आशियाना देखते ही देखते नदी में समा गया पर लोग चाह कर भी कुछ कर न सका। किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत कनकई नदी के तट पर बसे एक घर नदी में समाया जबकि कई परिवार घर द्वार तोड़कर पलायन करने को मजबूर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बाद कनकई नदी का कटाव तेजी से हो रही हैं। सोमवार को लौचा के अकील अंसारी का घर देखते ही देखते नदी में समा गया। वही इस दौरान वह स्थानीय लोगों की मदद से घर के जरूरी सामानों को लेकर लौचा पंचायत भवन में शरण लिया है। नदी कटाव की खबर मिलते ही बहादुरगंज अंचलाधिकारी कौशर ईमाम घटनास्थल पर पहुँचकर हालत का जायजा लिया और सरकार की तरफ से जो भी मदद है दिलाने का भरोसा दिया।

वही कनकई नदी के कटाव से पिछले दिनों सतमेढ़ी,महेशबथना,खाड़ीटोला,मूसलडांगा आदि गाँव के दर्जनों लोग पलायन कर स्कूलों, पंचायत भवन आदि में शरण लिए हुए हैं। बता दें कि इन गांवों में कनकई नदी ने तांडव मचा रखा है जो अबतक कई परिवारों के आशियाने को भी जमींदोज कर नदी में विलीन कर चुका है।

Post a Comment

0 Comments