श्रधांजलि अर्पित करने शिक्षकगण। |
Kishanganj- जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के 54 वर्षीय शिक्षक अरविंद कुमार की हृदय गति रुकने से सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षक के मौत की खबर मिलते ही सभी शिक्षकों ने शोक जताया एवं मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित किया। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के संकुल समन्वय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वे लॉकडाउन में अपने गृह जिला गया में ही थे। सोमवार की शाम फोन से सूचना मिली कि अब अरविंद कुमार जी हमारे बीच नही रहें।उनका दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया है। यह खबर सुनते ही शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वह तुलसिया में 2006 से प्रखंड शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। हमेशा अपना शत प्रतिशत योगदान देते रहे हैं ऐसे में उनका अचानक चले जाना विद्यालय परिवार के लिए अपूर्ण क्षति है।
अरविंद कुमार (फ़ाइल फ़ोटो) |
उनके आत्मा के शांति के लिए मंगलवार को एएमएस तुलसिया विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्री अरविंद कुमार का आकस्मिक निधन पर विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं,संकुल अंतर्गत अन्य विद्यालय के शिक्षक एवं बीआरसी परिवार द्वारा दिवंगत आत्मा के शांति के लिए विद्यालय के प्रांगण में दो मिनट का मौन धारण कर श्रधंजलि अर्पित किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मामूर अनवर,संकुल समन्वय राजेश कुमार सिंह,बीआरपी मो• यूसुफ,सुभोजित, सहायक शिक्षक उमेश,ममता कुमारी,उमा,विभा,अनु कुमारी,रेखा,अरशद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
0 Comments