Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

बिहार:11वीं (इंटर) में प्रवेश के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन,जाने पूरी प्रक्रिया-Kishanganj Times


अकील आलम
Kishanganj- बिहार के सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं (इंटर) में एडमिशन के लिए बुधवार यानी आज से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इस बाबत बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर आठ जुलाई से 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मंगलवार को बिहार बोर्ड ने अपडेटेड कॉलेज की लिस्ट और सीटों की संख्या जारी कर दी है। बोर्ड ने दाखिले के लिए राज्य के सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में विषयवार और संकायवार उपलब्ध सीटों की संख्या जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार सूबे में इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और कृषि को मिला कर कुल 16 लाख 55 हजार 112 सीटों पर एडमिशन होगा।

न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं स्टूडेंट्स-
इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अपने नजदीक के किसी वसुधा केंद्र, डीआरसीसी अथवा इंटरनेट कैफे एवं अपने मोबाइल पर इससे संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कर या घर में कंप्यूटर से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं।

 300 रुपये का करना होगा ऑनलाइन भुगतान-
आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 300 रुपये जमा करने होंगे,शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान से होगा। आवेदन करते समय मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा। एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। स्टूडेंट्स को हर जानकारी मोबाइल एप से मिलेगी इस संबंध में बोर्ड ने एप भी जारी किया है स्टूडेंट्स एप डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन

आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात निम्नलिखित है-
1. मैट्रिक मार्कशीट
2. मैट्रिक का एडमिट कार्ड
3. मैट्रिक का पंजीयन
4. जाति
5. आधार कार्ड
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
8. फोटो
9. हस्ताक्षर
10. कम से कम 5 कॉलेज का नाम
11. एक मोबाइल नम्बर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।

Website: www.ofssbihar.in

Post a Comment

1 Comments