अकील आलम |
न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं स्टूडेंट्स-
इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अपने नजदीक के किसी वसुधा केंद्र, डीआरसीसी अथवा इंटरनेट कैफे एवं अपने मोबाइल पर इससे संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कर या घर में कंप्यूटर से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं।
300 रुपये का करना होगा ऑनलाइन भुगतान-
आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 300 रुपये जमा करने होंगे,शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान से होगा। आवेदन करते समय मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा। एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। स्टूडेंट्स को हर जानकारी मोबाइल एप से मिलेगी इस संबंध में बोर्ड ने एप भी जारी किया है स्टूडेंट्स एप डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन |
आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात निम्नलिखित है-
1. मैट्रिक मार्कशीट
2. मैट्रिक का एडमिट कार्ड
3. मैट्रिक का पंजीयन
4. जाति
5. आधार कार्ड
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
8. फोटो
9. हस्ताक्षर
10. कम से कम 5 कॉलेज का नाम
11. एक मोबाइल नम्बर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।
Website: www.ofssbihar.in
1 Comments
Thanks
ReplyDelete