कनकई के आगोश में समाया कंचनबाड़ी सड़क।
किशनगंज (बिहार)- जिले के दिघलबैंक में पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद उफनाई कनकई तथा बूढ़ी कनकई नदी के जलस्तर बढ़ने घटने से सिलसिला जारी है। जिसके चपेट में प्रधानमंत्री सड़क सहित कई गांव एवं कब्रिस्तान कटान के जद में है।
बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कनकई नदी में जलस्तर घटने के साथ ही कटान तेज कर दिया है। प्रखंड के पछिमी क्षेत्र में कनकई नदी का कटाव तेजी से हो रही हैं जिसके चपेट में दरगाह से कंचनबाड़ी होते हुए बीबीगंज जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क खुनिया टोली में सड़क कट चुकी हैं। जबकि पक्की सड़क के कटने के बाद अब गाँव कटाव के जद में है। कटान को देख ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
बूढ़ी कनकई नदी के जद में आठगछिया कब्रिस्तान।
वही दिघलबैंक प्रखंड के पूर्वी जॉन में स्तिथ बूढ़ी कनकई नदी आठगछिया पंचायत के अठीयाबाड़ी,अठगछिया गांव एवं क़ब्रिस्तान,फुलगाछी आदि निचले इलाकों में नदी का कटान अपने आगोश में हैं। पिछले कुछ दिनों से बूढ़ी कनकई के कटाव तेजी से हो रही हैं। नदी अबतक कई एकड़ उपजाऊ जमीन सहित कई लोगों के आशियाने को अपने आगोश में ले चुका है। हाल ही में लगातार दो दिनों के बारिश के बाद अठगछिया कब्रिस्तान के पास नदी का कटाव तेजी से हो रहा है जिसको रोकने को लेकर स्थानीय लोग अपने स्तर से बांस,बल्ले डालकर पानी के दबाब को कम करने की कोशिश में लगें हैं ताकि नदी गांव की तरफ कटाव ना कर सकें।
विज्ञापन
0 Comments