किशनगंज (बिहार)- आप सभी किशनगंज वासियों को ईदुल अजहा की किशनगंज पुलिस परिवार की ओर से दिली मुबारकबाद। जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रही है इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने पुनः लॉक डाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है ऐसी परिस्थिति में हम सब भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम सभी सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करे। 01 अगस्त यानी कल बकरीद है किशनगंज पुलिस अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करती है कि आप सभी मस्जिदों या ईदगाहों में सामूहिक नमाज़ ए ईदुल अजहा अदा ना करे ईदुल अजहा की वाजिब नमाज़ को अपने अपने घरों में अदा करे और नमाज़ के बाद कुर्बानी खुली जगह पर ना करे बल्कि अपने घरों में करे।
कुमार आशिष एसपी किशनगंज |
इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप के ऐसी किसी भी कार्य से किसी दूसरे सम्प्रदाय की भावना को आहत ना पहुंचे क्योंकि हम लोगो की तहजीब गंगा यमुना तहजीब है। पुनः आप सभी को ईदुल अजहा (बकरीद) बहुत मुबारक हो- कुमार आशिष एसपी किशनगंज
किशनगंज पुलिस की मुहिम से जुड़े- कुमार आशीष एसपी किशनगंज
कोरोना हारेगा देश जीतेगा रक्षा बंधन पर मास्क का उपहार कोरोना पर वार।
0 Comments